1 जून को होगी 'वीरे दी वेडिंग', सोनम बोलीं- डेट नोट कर लो

वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद इसका पहला पोस्टर भी आ गया है. सोनम कपूर के ऑफिशि‍यल अकाउंट से इस पोस्टर को शेयर किया गया है.

Advertisement
वीरे दी वेडिंग वीरे दी वेडिंग

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद इसका पहला पोस्टर भी आ गया है. सोनम कपूर के ऑफिशि‍यल अकाउंट से इस पोस्टर को शेयर किया गया है.

सोनम में फैंस को मूवी रिलीज की डेट 1 जून 2018 बताने के साथ तारीख को कैलेंडर में नोट करने का संदेश दिया है. इस पोस्टर में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और सुमित व्यास दिखाई दे रहीं हैं.

Advertisement

पहले यह फिल्म इस साल 18 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन इसे दो हफ्ते के लिए टाल दिया गया और अब यह 1 जून को रिलीज होगी. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है. इसे अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं

इसके पहले फिल्म के पहले लुक में फिल्म की चारों एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया पीले और गोल्डन कपड़ों अलग-अलग पोज में नजर आईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement