इन दिनों प्रियंका चोपड़ा पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही वजहों से चर्चा में बनी हुई हैं. सलमान खान की फिल्म भारत से किनारा करने के बाद खबर है कि देसी गर्ल ने एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट को बाय-बाय कह दिया है.
यहां बात हो रही है संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर फिल्म गंगूबाई कोठेवाली की. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ''1 साल पहले खबरें थीं कि प्रियंका और भंसाली एकसाथ गैंगस्टर मूवी गंगूबाई कोठेवाली को लेकर साथ आने वाले हैं. लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका ने भारत की ही तरह इस प्रोजेक्ट को भी आखिरी वक्त पर अलविदा कह दिया है.''
'भारत' के बाद प्रियंका को मिली एक और हिंदी फिल्म, शुरू की तैयारी
एक्ट्रेस के ऐसा करने से संजय लीला भंसाली चकित हैं. सूत्रों ने DNA को बताया कि भंसाली प्रियंका चोपड़ा के साथ इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए पूरी तरह तैयार थे. हालांकि कहा ये जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट Cowboy Ninja Viking की वजह से भंसाली की मूवी से किनारा किया है.
निक ने बताया प्रियंका चोपड़ा की कौन सी फिल्म है उनकी फेवरिट
खबर है कि प्रियंका चोपड़ा के गैंगस्टर मूवी से हाथ खींचने के बाद भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. फिलहाल उन्होंने ये मूवी बनाने का प्लान टाल दिया है. प्रियंका जहां कई हिंदी फिल्मों से बाहर हो गई हैं. लेकिन वे सोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' में जरूर काम कर रही हैं. सलमान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली प्रियंका अब सोनाली बोस की फिल्म से वापसी करेंगी.
हंसा कोरंगा