'भारत' के बाद प्रियंका को मिली एक और हिंदी फिल्म, शुरू की तैयारी

प्रियंका चोपड़ा को भारत के बाद एक और हिंदी फिल्म मिल गई है, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

प्रियंका चोपड़ा करीब दो साल से बॉलीवुड से गायब हैं.  कुछ समय पहले खबर आई कि वो सलमान खान के साथ 'भारत' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं, लेकिन आपको बता दें कि उनके पास सिर्फ 'भारत' ही नहीं है बल्कि 'द स्काई इज पिंक' नाम की एक और फिल्म है.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक ड्राफ्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- तैयारी शुरू हो गई. #hindimovie.

Advertisement

निक ने बताया प्रियंका चोपड़ा की कौन सी फिल्म है उनकी फेवरिट

यह उनके स्क्रिप्ट की कॉपी है, जिसपर लिखा है- लेखक- सोनाली बोस, हिंदी डायलॉग- जूही चतुर्वेदी.

आपको बता दें कि प्रियंका पिछले दो साल से अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में बिजी थीं. उन्होंने 'बेवॉच' फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू भी किया, लेकिन अब वो भारत लौट आई हैं. 

'टिप-टिप बरसा पानी' पर चोपड़ा सिस्टर्स का डांस, वीडियो वायरल

प्रियंका पिछले कुछ समय से निक जोनस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. निक, प्रियंका के परिवार से मिलने भारत भी आए थे. इसके बाद दोनों ब्राजील चले गए थे, जहां निक का कॉन्सर्ट था. प्रियंका कुछ समय पहले ही भारत लौटी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement