Shakuntla Devi Trailer: ह्यूमन कंप्यूटर के रोल में विद्या,दिखी शानदार अदाकारी

शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. लंबे समय बाद विद्या बालन स्क्रीन पर फिर कुछ अलग और लीक से हटकर दिखाने जा रही हैं. ट्रेलर को देख साफ पता चल रहा है कि ये सिर्फ एक महान गणितज्ञ की कहानी नहीं है, बल्कि वहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा, फिल्म उसका निचोड़ है.

Advertisement
शकुंतला देवी पोस्टर शकुंतला देवी पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पहले टीजर और फिर पोस्टर के जरिए फैन्स के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट करने के बाद शकुंतला देवी का ट्रेलर भी बेहतरीन नजर आ रहा है. अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में विद्या बालन के रोल को लेकर खासा चर्चा हो रही हैं. ट्रेलर को देख वो अटकलें और तेज हो गई हैं.

Advertisement

कैसी रही शकुंतला देवी की जिंदगी

शकुतंला देवी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. लंबे समय बाद विद्या बालन स्क्रीन पर फिर कुछ अलग और लीक से हटकर दिखाने जा रही हैं. ट्रेलर को देख साफ पता चल रहा है कि ये सिर्फ एक महान गणितज्ञ की कहानी नहीं है, बल्कि वहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा, फिल्म उसका निचोड़ है. फिल्म में शकुंतला देवी के निजी जीवन पर रोशनी डाली गई है. ट्रेलर को देख समझ आ रहा है कि शकुंतला देवी गणित के लिए अपने पैशन को लेकर इतना गंभीर थी कि इसकी वजह से वो अपनी बेटी से दूर हो गईं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में मां-बेटी के बीच पैदा हुई अनबन को साफ समझा जा सकता है.

Advertisement

विद्या की एक्टिंग जीत रही दिल

फिल्म के अंदर दिखाया जाएगा कि कैसे शकुंतला देवी ने अपने तेज दिमाग के बलबूते हिंदुस्तान से लंदन तक का सफर तय किया था. उन्होंने कैसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. उन्हें कब और कैसे मानव कंप्यूटर का तमगा मिलता है. ट्रेलर में इन सभी पहलुओं की झलक देखने को मिलती है. शकुंतला देवी के रोल में विद्या बालन भी काफी इंप्रेसिव नजर आ रही हैं. उन्होंने जिस अंदाज में खुद को इस रोल में ढाला है वो सभी का दिल जीत रहा है और फिल्म देखने की फैन्स की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा रहा है.

अनोखे अंदाज में रिलीज हुआ विद्या बालन की शकुंतला देवी का पोस्टर

ऋतिक की मां पिंकी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, '21 की उम्र में ऐसे दिखते थे बाप-बेटा'

मालूम हो सान्या और विद्या के अलावा अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी अहम रोल में दिखेंगे. शकुंतला देवी बायोपिक का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है. फिल्म 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement