ऋतिक की मां पिंकी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, '21 की उम्र में ऐसे दिखते थे बाप-बेटा'

पिंकी रोशन ने ऋतिक और राकेश रोशन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. दोनों ही फोटो काफी पुरानी दिख रही हैं. फोटो को देख ये बता पाना मुश्किल है कि कौन ऋतिक है और कौन राकेश.

Advertisement
ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ऋतिक रोशन और राकेश रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. अब पिंकी रोशन ने ऋतिक और राकेश रोशन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. दोनों ही फोटो काफी पुरानी दिख रही हैं. फोटो को देख ये बता पाना मुश्किल है कि कौन ऋतिक है और कौन राकेश.

Advertisement

राकेश-ऋतिक की थ्रोबैक फोटो

सोशल मीडिया पर ऋतिक और राकेश रोशन की फोटो शेयर करते हुए पिंकी लिखती हैं- ये दोनों तस्वीर तब की हैं जब ऋतिक और राकेश 21 साल के थे. ये एक ब्लैक एंड वाइट फोटो है. ये थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैन्स इन दोनों फोटो को देख हैरान हैं क्योंकि दोनों ऋतिक और राकेश एक दम समान दिख रहे हैं.

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर पिंकी रोशन, ऋतिक और उनकी फिल्मों से जुड़े पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. इसके अलावा पिंकी नेचुरल सीन्ड्री की भी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं. सभी फोटोज फैन्स को पसंद आती है और सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करती हैं. कुछ समय पहले पिंकी रोशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रही थी. पोस्ट के जरिए पिंकी ने कोई मिल गया के जादू को वापस लाने की मांग की थी.

Advertisement

PM की बॉलीवुड संग मीटिंग में सुशांत क्यों रहा गायब? रूपा गांगुली के तीखे सवाल

कब आएगा विद्या बालन की शकुंतला देवी का ट्रेलर? जवाब है 2 x 2 x 2 x 3 x 3 x 5 मिनट

कृष 4 पर कर रहे काम

वर्क फ्रंट पर ऋति और राकेश अपनी महत्वकांक्षी फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं. फिल्म को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में फिर जादू की वापसी करवाई जा सकती है. फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है लेकिन इसे साल के अंत या फिर अगले साल रिलीज किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement