अनोखे अंदाज में रिलीज हुआ विद्या बालन की शकुंतला देवी का पोस्टर

अमेजन प्राइम ने शकुंतला देवी का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर को रिलीज करते हुए बड़े ही अनोखे अंदाज में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने जा रहा है. पोस्टर में विद्या के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
शकुंतला देवी पोस्टर शकुंतला देवी पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

एक्ट्रेस विद्या बालन की बहुचर्चित फिल्म शकुंतला देवी का मंगलवार को टीजर रिलीज किया गया था. टीजर देख फैन्स विद्या के रोल लेकर खासा एक्साइटेड थे. अब उसी एक्साइटमेंट को पंख लगाने के लिए फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का फस्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शकुंतला देवी का पोस्टर

अमेजन प्राइम ने शकुंतला देवी का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर को रिलीज करते हुए बड़े ही अनोखे अंदाज में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने जा रहा है. ट्वीट में लिखा है- सिर्फ 2 x 2 x 2 x 3 x 3 x 5 मिनट बचे हैं. जुलाई 31 को शकुंतला देवी से मिलने के लिए तैयार हो जाएं. पोस्टर में विद्या के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

मालूम हो कि महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का दिमाग कैलकुलेटर से भी तेज बताया जाता है. अब इस फिल्म के जरिए उनकी कहानी को पर्दे पर दिखाने की कोशिश है. फिल्म में विद्या शकुंतला देवी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा विद्या की बेटी के रोल में दिखेंगी. सान्या और विद्या के अलावा अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी अहम रोल में दिखेंगे. शकुंतला देवी बायोपिक का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है.

PM की बॉलीवुड संग मीटिंग में सुशांत क्यों रहा गायब? रूपा गांगुली के तीखे सवाल

अनुपम खेर ने दिया मां का हेल्थ अपडेट, कहा- उन्हें नहीं बताया वे कोरोना पॉजिटिव हैं

ट्रेलर होगा रिलीज

वैसे शकुंतला देवी को पहले थिएटर्स में रिलीज करने की तैयारी थी. हर कोई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहता था. लेकिन दूसरी फिल्मों की तरह शकुंतला देवी पर भी कोरोना ग्रहण लग गया. फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म को लेकर जबरजस्त बज बना हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement