संजय दत्त ने की फोटोग्राफी, ताजमहल की खींची तस्वीरें

संजय दत्‍त आजकल आगरा में फिल्‍म 'भूमि' की शूटिंग के साथ फोटोग्राफी भी कर रहे हैं...

Advertisement
 संजय दत्‍त संजय दत्‍त

दीपिका शर्मा / शिवांगी ठाकुर

  • मुंबई,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

फिल्म अभिनेता संजय दत्त इन दिनों आगरा में है और अपनी फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में काफी व्यस्त है. इस दौरान संजय आगरा में घूम फिर भी रहे है और खासकर ताजमहल.

जी हां, संजय दत्त ताज के आसपास भी शूट कर रहे है और जब भी उन्हें समय मिलता है वो ताज की खूबसूरती देखने चले जाते है और ना सिर्फ ताज को देखते है बल्कि उसकी तस्वीर भी उतारते है.

Advertisement

हाल ही में संजय दत्त ने अपने मोबाइल फोन और डीएसएलआर कैमरे से ताजमहल की कुछ चुनिंदा तस्वीरें उतारी. शूटिंग के बीच ही संजय ने एक यूनिक स्पॉट चुना और ताज की खुबसुरती को अपने कैमरे के जरिए उतारने लगे. संजय दत्त को फोटोग्राफी का बेहद शौक है और ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि संजय फोटोग्राफी का अच्छा सेंस भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement