शूटिंग के दौरान बॉडीगार्ड्स ने की बदसलूकी, संजय दत्त को मांगनी पड़ी माफी

ताजनगरी आगरा में अभिनेता संजय दत्त अपनी नई फिल्म भूमि की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग की वजह से शुक्रवार को ताज के वीवीआईपी रोड़ पर जाम लग गया. जब मीडियाकर्मी वहां जाम की कवरेज के लिए पहुंचे तो संजय दत्त के सुरक्षाकर्मी ने पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement
पत्रकारों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है पत्रकारों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है

परवेज़ सागर / शिवांगी ठाकुर

  • आगरा,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

आगरा में अभिनेता संजय दत्त अपनी नई फिल्म भूमि की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग की वजह से ताज महल के वीवीआईपी रोड़ पर जाम लग गया. जब मीडियाकर्मी वहां जाम की कवरेज के लिए पहुंचे तो वहां संजय दत्त की सुरक्षा के लिए मौजूद प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

दरअसल, आगरा में संजय दत्त की फिल्म भूमि की शूटिंग चल रही है. शुक्रवार को जिसके चलते ताज महल से कुछ दूरी पर फिल्म का एक सीन फिल्माया जा रहा था. जिसकी वजह से ताज महल को जाने वाले वीवीआईपी रोड़ पर जाम लग गया. पर्यटक भी जाम में फंस गए.

Advertisement

जानकारी मिलने पर स्थानीय पत्रकार वहां कवरेज करने के लिए पहुंच गए. आरोप है कि शूटिंग स्थल पर संजय दत्त की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों ने निर्माता और निर्देशक के इशारे पर पत्रकारों के साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब पांच पत्रकार चोटिल हो गए. यह वारदात कैमरे में कैद हो गई.

हंगामा बढ़ता देख खुद अभिनेता संजय दत्त ने बीच में आकर मामले को संभाला और पत्रकारों से माफी मांगी. उन्होंने खुद उन सुरक्षाकर्मियों को वहां से हटाया. पत्रकारों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक ये सुरक्षाकर्मी निर्माताओं ने किसी कंपनी से हायर किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement