सलमान की सजा सुन दुखी साजिद नाडियाडवाला, बागी 2 की सक्सेस पार्टी कैंसिल कर जोधपुर रवाना

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा मिलने से बॉलीवुड के कई लोगों ने निराशा जाहिर की है. उनके करीबी दोस्त और फिल्ममेकर ने सलमान की सजा सुनने के बाद फिल्म 'बागी 2' की सक्सेस पार्टी को कैंसिल कर दिया और जोधपुर के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा मिलने से बॉलीवुड के कई लोगों ने निराशा जाहिर की है. उनके करीबी दोस्त और फिल्ममेकर ने सलमान की सजा सुनने के बाद फिल्म 'बागी 2' की सक्सेस पार्टी को कैंसिल कर दिया और जोधपुर के लिए रवाना हो गए.

'बागी 2' बुधवार को 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई है. इसीलिए सक्सेस पार्टी रखी गई थी, लेकिन सलमान की सजा की खबर सुन इसे कैंसिल कर दिया गया.

Advertisement

सलमान के नाम बॉलीवुड में 1000 Cr का दांव, इस वजह से नहीं होगा नुकसान!

सलमान और साजिद ने कई फिल्मों में काम किया है. साजिद ने सलमान की 'जुड़वा', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'मुझसे शादी करोगी', 'जान-ए-मन', 'किक' को प्रोड्यूस किया है. 'किक' के वो डायरेक्टर भी थे.

आपको बता दें कि आज सजा का ऐलान होने के बाद सलमान को जेल भेज दिया गया. वहां उन्हें कैदी नंबर 106 मिला है. उन्हें उसी बैरक में रखा गया, जिसमें आसाराम सजा काट रहे हैं.

सलमान की सजा पर भी छा गए तैमूर, जानें क्या है कनेक्शन?

सलमान खान को जेल मेन्यू के हिसाब से आम कैदियों के जैसा ही खाना दिया जाएगा. गुरुवार को जेल के मेन्यू में बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल परोसी जाएगी. बता दें कि जेल में बाहर से खाना मंगाना मना है.

Advertisement

सलमान को सजा पर काम्या बोलीं- अंधा कानून, सपोर्ट में आए सेलेब्स

सी मामले में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी और दुष्यंत को बरी कर दिया गया. आरोपियों को बरी करने के मामले में बिश्नोई समाज  ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे. सुनवाई के दौरान सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता मौजूद थीं. बॉडीगार्ड शेरा भी कोर्ट रूम में ही मौजूद था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement