काले हिरण मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा मिली और अन्य आरोपियों में शामिल सैफ अली खान बरी हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर सैफ और उनके बेटे तैमूर को लेकर जोक चलने लगे.
एक यूजर ने लिखा- सैफ बरी हो गए, क्योंकि तैमूर ने बीती रात जज को धमकी दी थी कि पापा बरी नहीं किया तो.... एक यूजर ने लिखा कि चलो कम से कम ब्लैकबग के नाती-पोतों को तो न्याय मिला.
सलमान को सजा पर काम्या बोलीं- अंधा कानून, सपोर्ट में आए सेलेब्स
एक फोटो भी पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया कि तैमूर सैफ से कह रहे हैं, बोला था न कि मेरी जज से सेटिंग है. जवाब में सैफ कह रहे हैं, थैंक्यू यार. एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, आखिरकार साबित हुआ कि हिरण ने सुसाइड नहीं किया था.
बता दें कि सलमान खान को जोधपुर की स्थानीय अदालत ने पांच साल की कैद की सजा सुनाई है. सलमान को 10 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा. चूंकि सजा तीन साल से ज्यादा है इसलिए उन्हें जमानत के लिए ऊपरी अदालत जाना होगा. यानी आज की रात सलमान को जोधपुर जेल में ही गुजारनी होगी क्योंकि सेशन कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई कल होगी.
सलमान खान को सजा मिलने के बाद ऐसे उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक
गौरतलब है कि अगर सलमान को तीन साल से कम की सजा होती तो उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से ही जमानत मिल सकती थी और वे दोषी साबित होने और सजा सुनाए जाने के बावजूद घर वापस जा सकते थे लेकिन सीजेएम देव कुमार खत्री ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई है. इसका अर्थ ये है कि उन्हें सीजेएम कोर्ट से ही जमानत नहीं मिल सकती क्योंकि उन्हें मिली सजा की अवधि ज्यादा है. सलमान के वकीलों ने तब जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल की.
महेन्द्र गुप्ता