अमिताभ, दिलीप कुमार के बाद अब इस अभिनेत्री की मौत की अफवाह

अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार के बाद अब एक अभिनेत्री की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
फरीदा जलाल फरीदा जलाल

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और हनी सिंह के बाद एक्ट्रेस फरीदा जलाल की मौत की अफवाह अब सोशल मीडिया पर उड़ रही है.

हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. केआरके ने ट्वीट कर कहा, 'RIP फरीदा जलाल जी, आप हमेशा याद आएंगी.' हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया.

जब फरीदा जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल तंदरुस्त हूं. मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कौन फैलाता है. पहले तो मुझे इस पर बहुत हंसी आई लेकिन पिछले आधे घंटे से मेरा फोन लगातार बज रहा है. सब मुझसे एक ही प्रश्न पूछ रहे हैं. मुझे आश्चर्य होता है कि लोग ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं.

Advertisement

देखें फरीदा जलाल की मौत पर लोगों के कुछ ट्वीट्स:

 

 

बता दें कि फरीदा जलाल, इमरान खान की फिल्म 'सरगोशियां' में कश्मीरी महिला के रोल में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement