क्या होगा 'रेस 3' का क्लाइमेक्स? सलमान खान को भी नहीं है खबर

'रेस 3' में सलमान खान की एंट्री की खबर आने के बाद से फैंस इस फिल्म के र‍िलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर वायरल होने के बाद फिल्म के गाने 'हीरीये' ने भी टॉप चार्ट में जगह बना ली है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

'रेस 3' में सलमान खान की एंट्री की खबर आने के बाद से फैंस इस फिल्म के र‍िलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर वायरल होने के बाद फिल्म के गाने 'हीरीये' ने भी टॉप चार्ट में जगह बना ली है. अब चर्चा हो रही है रेस 3 के क्लाइमेक्स की. लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स 15 जून को बड़े पर्दे पर रिवील होगा इस बात की डायरेक्टर ने गारंटी ली है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म का क्लाइमेक्स क्या होगा? इस बात की खबर फिल्म में काम करने वाले लोगों को भी नहीं हैं. फिल्म डायरेक्टर ने एक फिल्म के कई क्लाइमेक्स शूट किए हैं. इसल‍िए किसी को नहीं पता कि फिल्म की कहानी का आख‍िरी ट्व‍िस्ट क्या होगा. रेस की सभी फिल्में हमेशा से अपने सस्पेंस को आख‍िर तक बनाए रखती हैं. ऐसे में में रेस 3 का सस्पेंस र‍िवील नहीं हो इसके कड़ी मेहनत की गई है.

रेस 3 का फनी मेकिंग Video जारी, सलमान बने डायरेक्टर अन‍िल कैमरामैन

हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक फनी वीड‍ियो जारी किया गया था. सलमान इस वीड‍ियो के मुताबिक फिल्म को रेमो ड‍िसूजा ने नहीं सलमान खान ने डायरेक्ट किया है. पूरी फिल्म को अन‍िल कपूर ने शूट किया है और कॉस्ट्यूम ड‍िजाइनर बॉबी देओल है. रेस 3 के इस फनी वीड‍ियो में जैकलीन फिल्म की पूरी टीम से मुलाकात करवाती हैं. सलमान खान डायरेक्शन करते हुए एक्टर्स पर नाराज हो रहे हैं. वहीं अन‍िल कपूर पूरे जोश के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बॉबी देओल डायरेक्टर से परेशान होकर अपने अस‍िस्टेंट की डांट लगा रहे हैं. ट्रेलर के बाद जारी हुआ ये बिहाइंड द सीन वीड‍ियो वायरल हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement