रेस 3 का फनी मेकिंग Video जारी, सलमान बने डायरेक्टर अन‍िल कैमरामैन

सलमान खान की फिल्म रेस 3 का ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक फनी वीड‍ियो वायरल हो गया है.

Advertisement
रेस 3 मेकिंग वीड‍ियो रेस 3 मेकिंग वीड‍ियो

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

सलमान खान की फिल्म रेस 3 का ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक फनी वीड‍ियो वायरल हो गया है. इस वीड‍ियो के मुताबिक फिल्म को रेमो ड‍िसूजा ने नहीं सलमान खान ने डायरेक्ट किया है. पूरी फिल्म को अन‍िल कपूर ने शूट किया है और कॉस्ट्यूम ड‍िजाइनर बॉबी देओल है.

Advertisement

रेस 3 के इस फनी वीड‍ियो में जैकलीन फिल्म की पूरी टीम से मुलाकात करवाती हैं. सलमान खान डायरेक्शन करते हुए एक्टर्स पर नाराज हो रहे हैं. वहीं अन‍िल कपूर पूरे जोश के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बॉबी देओल डायरेक्टर से परेशान होकर अपने अस‍िस्टेंट की डांट लगा रहे हैं. ट्रेलर के बाद जारी हुआ ये बिहाइंड द सीन वीड‍ियो वायरल हो गया है.

रेस 3 का पहला गाना रिलीज, सलमान-जैकलीन का शानदार डांस

बता दें रेस 3  फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, लेह-लद्दाख, जोधपुर में हुई है. 15 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसके शूटिंग लोकेशन कमाल के हैं. फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement