निहलानी बोले- पद्मावती को मिलना चाहिए सर्टिफिकेट, CBFC पर दवाब

बुधवार को मुंबई में एक इवेंट में पूर्व सीबीएफसी चीफ पहलाज निहालनी ने 'पद्मावती' विवाद और 'जूली 2' की असफलता पर बात की. उन्होंने कहा कि पद्मावती को अब तक सर्टिफिकेट मिल जाना चाहिए था.

Advertisement
पद्मावती में दीपिका पादुकोण पद्मावती में दीपिका पादुकोण

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

बुधवार को मुंबई में एक इवेंट में पूर्व सीबीएफसी चीफ पहलाज निहालनी ने 'पद्मावती' विवाद और 'जूली 2' की असफलता पर बात की. उन्होंने कहा कि 'पद्मावती' को अब तक सर्टिफिकेट मिल जाना चाहिए था.

पद्मावती के बारे में उन्होंने कहा- पद्मावती को सर्टिफिकेट जरूर मिलना चाहिए क्योंकि आज सीबीएफसी और उसके हर सदस्य पर दबाव है. आज कल हम सिर्फ पद्मावती के बारे में पढ़ रहे हैं. दिन भर लोग पद्मावती की ही चर्चा कर रहे हैं. हर अखबार में इसके बारे में लिखा जा रहा है. मेरे ख्याल से यह समिती के सभी सदस्यों पर असर डालेगा और वो अलग मानसिकता के साथ अपनी आंखें खोलेंगे.

Advertisement

पद्मावती के विरोध पर शत्रुघ्न सिन्हा को करणी सेना ने किया सम्मानित

यह दुखद है. सीबीएफसी को पहले ही फैसला ले लेना चाहिए था. अगर उन्हें फिल्म को सर्टिफिकेट देना है तो उन्हें पहले ही दे देना चाहिए था और नहीं देना है तो पहले ही मना कर देना चाहिए था.

केवल चुनाव की वजह से पद्मावती पर विवाद, रवीना बोलीं- सब ठीक हो जाएगा

आपको बता दें कि फिल्म 'जूली 2' को पहलाज ने डिस्ट्रीब्यूट किया था. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. फिल्म में लगे पैसे भी हम नहीं वसूल पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement