मंटो की भूमिका में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, किरदार को लेकर काफी उत्साहित

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही नंदिता दास की आने वाली फिल्म 'मंटो' में पाकिस्तानी लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

फिल्म मेकर नंदिता दास की आने वाली फिल्म 'मंटो' में पाकिस्तानी लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका पर्दे पर निभाने के लिए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी उत्साहित हैं. सआदत हसन मंटो उर्दू लघु कथाओं के लेखक थे.

नंदिता अपने निर्देशन में मंटो की जीवनी पर फिल्म बनाएगीं, जो विभाजन के समय पर केंद्रित होगी. हाल में कान फिल्म फेस्टिवल में नंदिता ने घोषणा की थी कि मंटो की भूमिका नवाजुद्दीन निभाएंगे.

Advertisement

नवाजुद्दीन ने कहा, 'मंटो 1940-50 के दशक में एक बेहद प्रसिद्ध लेखक थे. मैं उनकी भूमिका निभाने के लिए खासा उत्साहित हूं. कान्स में नंदिता ने मुझसे इस बारे में चर्चा की. मैं इस पीरियड ड्रामा में चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए बिल्कुल तैयार हो गया.'

नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 'रमन राघव 2.0' का फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन किया गया था. यह मुंबई के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है. नवाज को उनकी इस फिल्म की भूमिका के लिए काफी सराहना मिली है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने सीरियल किलर की भूमिका निभाई है.

सूत्रों पर यकीन किया जाए तो नवाजुद्दीन ने इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. नंदिता और मीर अली हुसैन ने इस फिल्म को लिखा है. नंदिता ने पहले बताया था कि एक्टर इरफान खान गंभीरता से इस स्क्रिप्ट को देख रहे हैं. वह पाकिस्तानी कथा लेखक के बड़े प्रशंसक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement