शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें

ना रंग ना रूप, पढ़ाई भी कुछ खास नहीं, ज्यादा बोलने का हुनर भी नहीं लेकिन जब कैमरे के सामने मुंह खोला तो खूबसूरती और अदाकारी के पर्याय माने जाने वाले सितारों पर भी भारी पड़े. इस शख्‍सियत की तारीफ है बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी.

Advertisement
Nawazuddin siddiqui Nawazuddin siddiqui

पूजा बजाज

  • मुंबई,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

ना रंग ना रूप, पढ़ाई भी कुछ खास नहीं, ज्यादा बोलने का हुनर भी नहीं लेकिन जब कैमरे के सामने मुंह खोला तो खूबसूरती और अदाकारी के पर्याय माने जाने वाले सितारों पर भी भारी पड़े. इस शख्‍सियत की तारीफ है बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी.

इंडस्ट्री में मजबूत इरादे और अपनी मेहनत के बलबूते बॉलीवुड के अव्वल एक्टर्स में अपनी पहचान दर्ज करवाने वाले इस शानदार एक्टर का आज जन्मदिन है. लगातार फिल्मों में मिल रही कामयाबी के बावजूद नवाजुद्दीन का अंदाज पहले जैसा है. हताशा के दिनों में उन्होंने अपनी अम्मी की नसीहत हमेशा याद रखी: 'बारह साल में तो कूड़े के दिन भी बदल जाते हैं बेटा, तू तो इनसान है.' मां की नसीहत और मेहनत के बूते नवाज बॉलीवुड के दिलनवाज अदाकार बन गए हैं. इस एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानें उनके बारे में कुछ ऐसी ही खास बातें:

Advertisement

1. नवाजुद्दीन का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव 'बुढ़ाना' में हुआ और उनके पिता एक किसान हैं.

2. नवाजुद्दीन को उनके करीबी लोग 'नवाज' के नाम से बुलाते हैं.

3. नवाज के परिवार में पूरे 11 लोग हैं, जिनमें से माता-पिता के साथ-साथ उनके 7 भाई और 2 बहने शामिल हैं.

4. नवाज ने हरिद्वार के कॉलेज से ग्रेजुएशन करके एक केमिस्ट की नौकरी भी की थी लेकिन उस काम में उनका मन नहीं लगा और इसके कारण उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. फिर उन्होंने दिल्ली के मशहूर 'नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी)' में नवाज एडमिशन ले लिया और वहां से साल 1996 में ग्रेजुएशन पूरी की.

5. साल 2004 में मजबूत इरादों और अपने हुनर को लेकर नवाजुद्दीन मायानगरी मुंबई पहुंच गए लेकिन उनका वो साल स्ट्रगल से भरा हुआ था. जेब में घर का किराया देने तक के पैसे नहीं थे और नवाज ने अपने एनएसडी के एक सीनियर से पनाह मांगी उस सीनियर ने घर और किराया शेयर किया लेकिन शर्त रखी की नवाज को ही खाना पकाना पड़ेगा.

Advertisement

6. स्ट्रगल के दौरान नवाज ने आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे रोल के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

7. नवाज ने मुंबई में कई टीवी सीरियल्स के लिए भी ट्राई किया लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई.

8. नवाजुद्दीन ने फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' में  एक छोटा सा रोल भी निभाया था. इस फिल्म की शुरुआत में ही उन्होंने एक जेबकतरे का रोल किया था.

9. नवाज के पास साल 2003 से 2005 के बीच कोई काम नहीं था और उन गुरबत के दिनों में नवाज को अपना रूम चार लोगों के साथ शेयर करना पड़ा. उन दिनों नवाज कभी-कभी एक्टिंग वर्कशॉप चलाकर जैसे तैसे गुजारा किया करते थे.

10. नवाजुद्दीन ने अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' और 'देव डी' में छोटे-छोटे रोल अदा किए लेकिन बाद में फिल्म 'न्यूयॉर्क' में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली.

11. नवाज ने साल 2010 में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'पीपली लाइव' में एक पत्रकार की भूमिका निभाई जिसके लिए उनके किरदार को काफी सराहा गया.

12. सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' के बाद नवाज दर्शकों की नजरों में आने लगे. नवाज के करियर में सबसे बड़ा बदलाव अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के साथ आया. इस फिल्म में नवाज ने फैजल नाम के किरदार को जीवंत किया जिसके डायलॉग लोगों के जुंबा पर आज भी आ जाते हैं.

Advertisement

13. नवाजुद्दीन ने सलमान खान के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'किक' में भी अहम किरदार अदा किया. इसके अलावा आमिर खान के साथ फिल्म 'टशन' में भी नवाज ने छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाई. इस साल रिलीज हुई फिल्म 'बदलापुर' में भी नवाज के किरदार को दर्शकों का प्यार मिला. कई बड़े स्टार्स के साथ कई फिल्में कर रहे नवाजुद्दीन का दर्शकों को बड़े पर्दे पर इंतजार रहता है.

14. नवाज बचपन से ही  एक बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहते थे लेकिन घुटनो में चोट लगने के कारण वो ख्वाब अधूरा रह गया और वह एक्टर बन गए.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement