बिग बॉस सीजन 13 में छह नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है और अब एक और लोकप्रिय चेहरा इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकता है. कुल्फी कुमार बाजेवाला शो के साथ चर्चा में आए एक्टर विशाल आदित्य सिंह अब बिग बॉस का हिस्सा हो सकते हैं.
विशाल आदित्य सिंह नच बलिए सीजन 9 में कई बार झगड़ा करते हुए नजर आए थे. सूत्रों के अनुसार, एक्टर को ये ऑफर कुछ समय पहले दिया गया था लेकिन वे नच बलिए 9 के साथ कॉन्ट्रेक्ट में बंधे हुए थे. नच बलिए शो खत्म होने के बाद विशाल अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे. माना जा रहा है कि वे आने वाले दिनों में अपनी एंट्री परफॉर्मेंस की शूटिंग करेंगे. बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना, हिंदुस्तानी भाऊ, शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव और अरहान खान बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुके हैं. माना जा रहा है कि विशाल की एंट्री के बाद बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा होने वाला है.
बिग बॉस में इस ट्विस्ट के सहारे चुना गया कप्तान
गौरतलब है कि बिग बॉस ने कुछ समय पहले घर का पहला कप्तान चुना था. घर में सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों से ऐसे किसी एक कंटेस्टेंट्स को चुनने के लिए कहा जिसे गेम के इस पड़ाव पर देखकर वो खुश नहीं हैं. इसमें ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने आरती का नाम लिया. लेकिन बिग बॉस ने इसमें ट्विस्ट डालते हुए सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट्स को घर का पहला कैप्टन घोषित कर दिया. चूंकि सबसे ज्यादा वोट आरती को मिले थे, इसलिए वो बिग बॉस सीजन 13 की पहली कैप्टन बन गई हैं. इसी के साथ आरती अगली नॉमिनेशन की प्रक्रिया से भी सुरक्षित हो गई हैं.
aajtak.in