नच बलिए 9 ने शुरुआत से ही ऑडियंस को खुद से बांधा हुआ है. शो में कपल्स के बीच का रोमांस, लड़ाई झगड़े और नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ऑडियंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहे हैं. शो में रवीना टंडन के जन्मदिन पर उन्हें एक ग्रैंड सरप्राइज दिया गया. रवीना के बर्थडे के स्पेशल मौके पर उनकी पूरी फैमिली ने रवीना को नच बलिए के मंच पर आकर सरप्राइज दिया.
स्टार प्लस चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर रवीना के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो में अपनी फैमिली को देखकर रवीना काफी शॉक्ड हैं और खुश हो जाती हैं. रवीना अपनी फैमिली मेंबर्स और शो की पूरी टीम के साथ केक भी कट करती हैं.
शो को मिलेंगे टॉप 5 कंटेस्टेंट-
नच बलिए की बात करें तो शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. वहीं एक जोड़ी बाहर हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य और उनके बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ बाहर हो जाएंगे. बता दें शो में श्रद्धा और आलम की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में जजेस भी उनके डांस से इंप्रेस हैं.
श्रद्धा आर्य ने जजेस पर लगाए ये आरोप-
बीते हफ्ते शो में श्रद्धा आर्य और आलम ने परदेसिया गाने पर परफॉर्मेंस दी. लेकिन अपने एक्ट के खत्म होने के बाद श्रद्धा ने रवीना और अहमद को शिकायत करते हुए कहा कि वे दोनों परफॉर्मेंस के समय आपस में बात कर रहे थे और उनके डांस को देख नहीं रहे थे. श्रद्धा ने कहा कि जजों के ध्यान ना देने की वजह से उनका खुद का ध्यान भी भटक रहा था.
aajtak.in