नच बलिए: बर्थडे पर मिला रवीना को ग्रैंड सरप्राइज, फैमिली को देख हुईं इमोशनल

नच बलिए 9 में रवीना टंडन के जन्मदिन पर उन्हें एक ग्रैंड सरप्राइज दिया गया. रवीना के बर्थडे के स्पेशल मौके पर उनकी पूरी फैमिली ने रवीना को नच बलिए के मंच पर आकर सरप्राइज दिया.

Advertisement
रवीना टंडन रवीना टंडन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

नच बलिए 9 ने शुरुआत से ही ऑडियंस को खुद से बांधा हुआ है. शो में कपल्स के बीच का रोमांस, लड़ाई झगड़े और नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ऑडियंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहे हैं. शो में रवीना टंडन के जन्मदिन पर उन्हें एक ग्रैंड सरप्राइज दिया गया. रवीना के बर्थडे के स्पेशल मौके पर उनकी पूरी फैमिली ने रवीना को नच बलिए के मंच पर आकर सरप्राइज दिया.

Advertisement

स्टार प्लस चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर रवीना के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो में अपनी फैमिली को देखकर रवीना काफी शॉक्ड हैं और खुश हो जाती हैं. रवीना अपनी फैमिली मेंबर्स और शो की पूरी टीम के साथ केक भी कट करती हैं.

शो को मिलेंगे टॉप 5 कंटेस्टेंट-

नच बलिए की बात करें तो शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. वहीं एक जोड़ी बाहर हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य और उनके बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ बाहर हो जाएंगे. बता दें शो में श्रद्धा और आलम की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में जजेस भी उनके डांस से इंप्रेस हैं.

श्रद्धा आर्य ने जजेस पर लगाए ये आरोप-

Advertisement

बीते हफ्ते शो में श्रद्धा आर्य और आलम ने परदेसिया गाने पर परफॉर्मेंस दी. लेकिन अपने एक्ट के खत्म होने के बाद श्रद्धा ने रवीना और अहमद को शिकायत करते हुए कहा कि वे दोनों परफॉर्मेंस के समय आपस में बात कर रहे थे और उनके डांस को देख नहीं रहे थे. श्रद्धा ने कहा कि जजों के ध्यान ना देने की वजह से उनका खुद का ध्यान भी भटक रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement