बुजुर्ग फैन के साथ मलाइका अरोड़ा की स्पेशल सेल्फी, वीडियो वायरल

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. एक बुजुर्ग फैन के साथ सेल्फी खिंचवाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने एक बुजुर्ग फैन के साथ सेल्फी खिंचवाती नजर आ रही हैं. मलाइका अपनी आलीशान गाड़ी से उतर कर जिम के लिए जा रही होती हैं जब उनका ये बुजुर्ग फैन आकर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है.

मलाइका बहुत शालीनता से बर्ताव करते हुए इस फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाती हैं और स्माइल देते हुए उनके मोबाइल कैमरा को सपोर्ट करती हैं. सेल्फी लेने के बाद ये बुजुर्ग उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करता है लेकिन काफी जल्दी में नजर आ रहीं मलाइका उनकी तरफ हैंड वेव करते हुए आगे निकल जाती हैं. मलाइका का ये वीडियो फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

क्या है फिटनेस का राज

मलाइका अरोड़ा स्पोर्ट्स ब्रा और लोअर पहने नजर आ रही हैं और उनके हाथ में यलो कलर का उनका सिपर है. बता दें कि मलाइका पूरे बॉलीवुड में सबसे अच्छी फिजीक रखने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वह अपने वर्कआउट को लेकर बहुत सीरियस हैं और रूटीन वर्कआउट करती हैं. मलाइका की उम्र में इतनी फिटनेस रखने वाली एक्ट्रेसेज बॉलीवुड में बहुत कम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement