पिछला एक हफ्ते में देश के लोगों के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी धूमधाम से दिवाली फेस्टिव वीक को इंजॉय किया है. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था. मलाइका ने दिवाली के मौके पर घरवालों और करीबियों के साथ खूब एंजॉय किया था. मलाइका इस दौरान बहन अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान जैसे सितारों के साथ दिवाली मनाते हुए दिखी थीं. जहां एक तरफ ट्रेडेशनल लुक में उनकी फोटोज वायरल हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे ग्लैमरस लुक में हैं और डांस करती नजर आ रही थी. हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
फेस्टिव वीक के बाद अब डिटॉक्स पर ध्यान लगाएंगी मलाइका अरोड़ा
दीवाली सेलेब्रेशन खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे लाइट से भरे बैकग्राउंड में घूमते हुए नजर आ रही हैं. मलाइका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - मेरा हफ्ता ऐसा गुजरा है. मैं दीवाली वीक के बाद कुछ ऐसा महसूस कर रही हूं. अब समय अपने आपको डिटॉक्स करने का है.
मलाइका ने ये भी कहा कि फेस्टिव सीजन के बाद अब वे अपनी डिटॉक्स डाइट पर भी ध्यान देने वाली हैं. हालांकि मलाइका के इस वीडियो को देखकर साफ है कि वे अब भी फेस्टिवल सीजन के मूड में हैं. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी वोकल है हालांकि दोनों ने ही शादी की बात से फिलहाल इंकार किया है.
aajtak.in