फेस्टिव वीक खत्म होने के बाद अलग अंदाज में नजर आईं मलाइका, किया ये पोस्ट

दीवाली सेलेब्रेशन खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे लाइट से भरे बैकग्राउंड में घूमते हुए नजर आ रही हैं. मलाइका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - मेरा हफ्ता कुछ ऐसा गुजरा है. मैं दीवाली वीक के बाद कुछ ऐसा महसूस कर रही हूं

Advertisement
मलाइका अरोड़ा सोर्स इंस्टाग्राम मलाइका अरोड़ा सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

पिछला एक हफ्ते में देश के लोगों के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी धूमधाम से दिवाली फेस्टिव वीक को इंजॉय किया है. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा  ने भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था. मलाइका ने दिवाली के मौके पर घरवालों और करीबियों के साथ खूब एंजॉय किया था. मलाइका इस दौरान बहन अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान जैसे सितारों के साथ दिवाली मनाते हुए दिखी थीं. जहां एक तरफ ट्रेडेशनल लुक में उनकी फोटोज वायरल हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे ग्लैमरस लुक में हैं और डांस करती नजर आ रही थी. हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

फेस्टिव वीक के बाद अब डिटॉक्स पर ध्यान लगाएंगी मलाइका अरोड़ा

दीवाली सेलेब्रेशन खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे लाइट से भरे बैकग्राउंड में घूमते हुए नजर आ रही हैं. मलाइका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - मेरा हफ्ता ऐसा गुजरा है. मैं दीवाली वीक के बाद कुछ ऐसा महसूस कर रही हूं. अब समय अपने आपको डिटॉक्स करने का है.

मलाइका ने ये भी कहा कि फेस्टिव सीजन के बाद अब वे अपनी डिटॉक्स डाइट पर भी ध्यान देने वाली हैं. हालांकि मलाइका के इस वीडियो को देखकर साफ है कि वे अब भी फेस्टिवल सीजन के मूड में हैं. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी वोकल है हालांकि दोनों ने ही शादी की बात से फिलहाल इंकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement