बहन जाह्नवी संग कैसा है बॉन्ड, मलाइका संग कब होगी शादी, अर्जुन कपूर ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कई कारणों से खबरों में बने हे हैं. जहां एक तरफ उनकी आने वाली फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो वहीं उनके मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते के बारे में चर्चे होते रहते हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर के उनकी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी कपूर से रिश्तों पर भी लोगों की नजर रहती है.

Advertisement
अर्जुन कपूर संग जाह्नवी कपूर अर्जुन कपूर संग जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कई कारणों से खबरों में बने हैं. जहां एक तरफ उनकी आने वाली फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो वहीं उनके मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते के बारे में चर्चे होते रहते हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर के उनकी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी कपूर से रिश्तों पर भी लोगों की नजर रहती है.

Advertisement

अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला के रिश्ते जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के बाद ठीक होने शुरू हुए. श्रीदेवी के जाने के बाद अर्जुन ने बहनों को संभाला और अब इन सभी का रिश्ता बेहद मजबूत और खुशियों से भरा है.

जाह्नवी और खुशी के बारे में ये बोले अर्जुन

पिंकविला के साथ बहन जाह्नवी और खुशी के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने बताया, 'अर्जुन ने कहा कि उन्हें अपनी बहनों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करना ज्यादा पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी आपको ये बात समझनी पड़ती है कि आगे बढ़ने के लिए आपको अपने गुस्से को पीछे छोड़कर और समझदार बनना है. जिन्दगी पल-पल बदल रही है. मैं इस बात से खुश हूं कि अपने पिता का साथ देने की प्रक्रिया में मुझे दो बेमिसाल लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिला, जो मेरी बहनें हैं. भगवान ने उस हिसाब से मुझ पर कृपा की है. हम सब अभी भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे लगता है कि ऐसा ही होना भी चाहिए.'

Advertisement

बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी सभी बहनों से बेहद प्यार करते हैं. उनका और जाह्नवी का रिश्ता बहुत गहरा है. अर्जुन और जाह्नवी लगभग हमेशा साथ रहते हैं. दोनों साथ में डिनर या लंच करने के साथ-साथ त्योहारों और खास मौकों पर भी साथ नजर आते हैं.

बता दें कि अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म पानीपत के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और संजय दत्त हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर के गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा संग शादी के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. अर्जुन ने इस बारे में पिंकविला से बातचीत में कहा, 'शादी! शादी! शादी! शादी! हम शादी नहीं करना चाहते. हम बता देंगे जब हमें शादी करनी होगी और सबको आमंत्रण भी देंगे. आपने देखा है मेरे परिवार में शादियां कैसे होती हैं? ये मेट गाला जैसा है. तुम्हें लगता है कि वो मुझे चोरी-चुप्पे शादी करने देंगे, वो भी गुड फ्राइडे के दिन जो सबको लग रहा है? गुड फ्राइडे शादी करने के लिए काफी खराब दिन है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement