करीना के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं करिश्मा कपूर, कही ये बात

करिश्मा ने पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि मैं करीना के साथ काम करना चाहती हूं और मैं जानती हूं कि वो भी कुछ ऐसा ही सोचती है. ये एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम एक परफेक्ट स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि कोई ना कोई हम दोनों के लिए एक शानदार स्क्रिप्ट लिख रहा होगा

Advertisement
समायरा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर समायरा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस और बहनें करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान आज भी एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. 90 के दौर में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाने वालीं करिश्मा कपूर और बीते दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेने वालीं करीना ने हालांकि कभी साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया है. करिश्मा ने हाल ही में इस बारे में बात की है और कहा है कि वे करीना के साथ जरूर काम करना चाहेंगी.

Advertisement

करिश्मा ने पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि मैं करीना के साथ काम करना चाहती हूं और मैं जानती हूं कि वो भी कुछ ऐसा ही सोचती है. ये एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम एक परफेक्ट स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि कोई ना कोई हम दोनों के लिए एक शानदार स्क्रिप्ट लिख रहा होगा और हमारे पास आएगा क्योंकि हम जानते हैं कि हमें साथ में काम करने में बेहद मजा आएगा.

बता दें कि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म डेंजरस इश्क के बाद से ही करिश्मा कपूर ने फिल्मों में काम नहीं किया है. हालांकि पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि करिश्मा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर सकती हैं. वे एकता कपूर की वेबसीरीज मेंटलहुड का हिस्सा हैं.

Advertisement

कई फिल्मों में काम कर रही हैं करीना

वही करीना की बात करें तो वे हाल ही में फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आए थे. अंग्रेजी मीडियम के अलावा वे आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी काम कर रही हैं. इसके अलावा वे करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जाहन्वी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement