संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म के लिए आमिर खान ने एक्टर को दी शुभकामनाएं

संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. अब आमिर खान ने भी संजय मिश्रा को अपनी शुभकामनाएं दी है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

कैरेक्टर अभिनेता का भले ही फिल्मों में लीड रोल नहीं लेकिन अहम रोज जरूर होता है. एक्टर संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म 'कामयाब' में इन कैरेक्टर अभिनेताओं के संघर्ष और उतार-चढ़ाव पर रोशनी डाली जाएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स कामयाब के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शन‍िस्ट आमिर खान ने भी संजय मिश्रा को अपनी शुभकामनाएं दी है.

Advertisement

सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में ट्रेलर की सराहना करते हुए, इसे ट्विटर पर साझा किया है. आमिर लिखते है- 'आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं संजय मिश्रा जी! मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया. इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता.' आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए संजय ने भी लिखा- 'आप हमेशा अच्छी चीजों की तरफ पैनी नजर रखते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि आपको कामयाब का ट्रेलर पसंद आया. आप के सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'

Thappad Box Office Collection: जोरदार रही तापसी पन्नू के थप्पड़ की गूंज, 3 दिनों में कमाए इतने

फिल्म की बात करें तो 'कामयाब' को विश्व स्तर पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया है. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की खट्टी-मीठी कहानी अपने ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

Sooryavanshi Trailer: एक्शन से लबरेज अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज

मनीष मुंद्रा की दृश्यम फिल्म्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म 'कामयाब' 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी. हार्दिक गुप्ता द्वारा निर्देशित, फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और सरिस्का सिंह जैसे कलाकार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement