Khatron Ke khiladi 10: करिश्मा तन्ना नें मुंह से उठाए सांप, कंटेस्टेंट्स के छूटे पसीने

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो एक नया प्रोमो सामने आया है. करिश्मा तन्ना ने मुंह से सांप उठा लिए हैं. वो टॉस्क कर करिश्मा काफी डर गई हैं.

Advertisement
करिश्मा तन्ना करिश्मा तन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 शुरू हो चुका है. शो एक तरफ कंटेस्टेंट्स को डर की यूनिवर्सिटी से रुबरु करवा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट अपने डर को हरा खतरों के खिलाड़ी बनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

करिश्मा ने मुंह से उठाए सांप

अब खतरों के खिलाड़ी का एक और प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में करिश्मा तन्ना को एक खतरनाक टास्क परफॉर्म करते देखा जा रहा है. उन्हें अपने मुंह से सांप उठाने हैं और दूसरे कंटेनर में रखने हैं. अब ये टास्क दिखने में जितना खतरनाक है, करने में और ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है. ये टास्क करते समय करिश्मा का डर साफ देखा जा सकता है. वैसे बता दें, प्रोमो में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया भी नजर आ रहे हैं. जिस कंटेनर में करिश्मा सांप फेंक रही हैं, उसी कंटेनर में हर्ष भी खड़े हुए हैं. वे करिश्मा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.

Advertisement

रोहित की तेजस्वी के साथ मस्ती

शो की बात करें तो ये हर मायनों में हिट साबित हो रहा है. पिछले सीजन की तरह, इस बार भी टास्क तो दर्शकों को हैरान कर ही रहे हैं, इसके अलावा रोहित शेट्टी की होस्टिंग शो में जान फूंक रही है. रोहित का कभी कंटेस्टेंट को सपोर्ट करना, कभी उन्हें फटकारना, ये सब दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. इस सीजन में तो रोहित शेट्टी की तेजस्वी प्रकाश के साथ अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वे हर मौके पर तेजस्वी की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. दर्शक इस मस्ती को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

इस सीजन की बात करें तो कई सारे मजबूत कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. शो में करिश्‍मा तन्‍ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्‍का, अदा खान, श‍िविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्‍याल, तेजस्‍वी प्रकाश, अमृता खानविलकर ने लिया हिस्‍सा हैं. इस बार शो में सात स्‍पेशल गेस्‍ट आने वाले हैं. अभ‍िषेक वर्मा, स्‍मृति कालरा, सलमान यूसुफ खान, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, बीर मायरा शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे.

Advertisement

यूनिफॉर्म पहने क्लीन शेव में दिखे आमिर, लाल सिंह चड्ढा का है नया लुक!

रश्मि ने बांधे सिद्धार्थ की तारीफ के पुल, बोलीं- वो काफी अच्छे इंसान हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement