कोरोना वायरस के चलते दुनिया के कई क्षेत्रों में तबाही मची है और दुनिया भर में 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इस वायरस से इटली को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. इटली में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से पीड़ित हो चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये हालत तब है जब इटली को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का दर्जा हासिल है. इटली के हालातों को लेकर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी शोक जताया है और एक पोस्ट शेयर किया है.
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के खतरे के चलते घर पर समय बिता रहीं करीना ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे सैफ के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में करीना और सैफ रोम के आइकॉनिक एंपी थियेटर के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. करीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, एमोरे इटली, मैं और मेरा प्यार आपके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
कई फिल्मों में काम कर रही हैं करीना
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है. करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं.
इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना के अलावा विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.
aajtak.in