घर में ट्रेनर संग वर्कआउट करती दिखीं कंगना, क्या करीना से हुईं इंस्पायर?

कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रही हैं. उनके ट्रेनर उनके घर आकर ही उन्हें वर्कआउट करवा रहे हैं.

Advertisement
ट्रेनर सिड के साथ कंगना रनौत ट्रेनर सिड के साथ कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण और चिंता के माहौल में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संदेश दिया. पीएम मोदी ने साफ कहा कि लोग कुछ हफ्तों तक अपने घरों में रहें. पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग और वर्क फ्रॉम होम जैसी बातों पर जोर दिया. दुनिया भर में इस वायरस से लड़ने के लिए ऑफिसों, जिम-हेल्थ क्लब और हर उस जगह को बंद किया जा रहा है जहां लोग एक साथ इकट्ठा हो सकते हैं.

Advertisement

इस डर और तनाव के माहौल में जहां सभी एक दूसरे से दूरी बनाने की और आइसोलेट होने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सेलेब्स घरों में रहकर भी फिट रहने की कोशिशों में लगे हुए हैं. अब तक करीना कपूर खान, कटरीना कैफ, मीरा राजपूत और अर्जुन कपूर जैसे कई सितारों के वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुके हैं जिनमें वो घर पर रहकर भी वर्कआउट कर रहे हैं. इसी क्रम में अब कंगना रनौत का भी नाम जुड़ गया है.

कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रही हैं. उनके ट्रेनर उनके घर आकर ही उन्हें वर्कआउट करवा रहे हैं. टीम कंगना रनौत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो और तस्वीर में एक्ट्रेस अपने ट्रेनर के साथ नजर आ रही हैं. कैप्शन में लिखा गया है- कंगना रनौत के लिए ट्रेनिंग कभी खत्म नहीं होती है. वह अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट कर रही है.

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में ये भी बताया गया है कि ट्रेनर सिड ने कंगना को फिल्म रंगून और तनु वेड्स मनु के दौरन ट्रेन किया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि कंगना जब भी मनाली में होती हैं तो वह उनके साथ ट्रेनिंग करती हैं. इस वीडियो से ये भी साफ हो गया है कि कंगना रनौत अभी मनाली में हैं. बता दें कि तकरीबन सभी फिल्मों की रिलीज डेट कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ा दी गई है.

क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस

कोरोना के कहर में फिर चलेगा बिग बॉस? इस शो को रिप्लेस करने की चर्चा

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

साथ ही जिन फिल्मों शूटिंग चल रही थी उनकी शूटिंग भी रोक दी गई है. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं जिसके बाद सरकार अतिरिक्त रूप से सावधान होकर चल रही है. फिल्मों और रियलिटी शोज की शूटिंग रोकने के साथ-साथ सभी से घरों में रहने और खुद को सेल्फ आइसोलेट करने की कोशिशें करने की सलाह दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement