संजय कपूर ने शेयर की जाह्नवी के बचपन की फोटो, एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल

संजय कपूर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा है. लेकिन इस थ्रोबैक तस्वीर के साथ उन्होंने दिल वाला एक इमोजी जरूर बना दिया है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले ही एक सेलेब्रिटी थीं. अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्होंने ये बात साबित भी कर दी कि उनमें भी अपने माता-पिता की तरह जबरदस्त टैलेंट है. जाह्नवी ने फिल्म धड़क से हिंदी सिनेमा में पहली बार कदम रखा. फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल में थे और ये फिल्म मराठी भाषा की फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी.

Advertisement

जाह्नवी की तस्वीरें उनके बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थीं. लेकिन शायद ही उनके फैन्स ने उनके बचपन की कोई तस्वीर देखी हो. जाह्नवी के चाचा संजय कपूर ने मंगलवार को एक तस्वीर शेयर की जिसमें जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी और शनाया के साथ नजर आ रही हैं. खुशी केक काट रही हैं और जाह्नवी उनके पीछे खड़ी हुई हैं.

हालांकि संजय कपूर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा है लेकिन इस थ्रोबैक तस्वीर के साथ उन्होंने दिल वाला एक इमोजी जरूर बना दिया है. तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो धड़क के बाद उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. जल्द ही वह फिल्म गुंजन सक्सेना में एक फाइटर प्लेन पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement

VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार

तख्त में होगा जाह्नवी का क्लासिकल डांस

इसके बाद जाह्नवी फिल्म रूही आफ्जा में नजर आएंगी और उसके बाद फिल्म दोस्ताना 2 और तख्त जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स भी जाह्नवी के पास हैं. जाह्नवी कपूर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के वायरल होने के साथ ही ये चर्चा भी शुरू हो गई कि फिल्म तख्त के लिए जाह्नवी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और वह फिल्म में क्लासिकल डांस करती नजर आ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement