बिग बॉस कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती में पिछले तीन महीनों में कई छोटे-बड़े ब्रेक आए हैं. लेकिन उन्होंने बातचीत कर हर बार मामले को सुलझाया है. मगर अब फिनाले के नजदीक आकर उनकी दोस्ती पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. बात इतनी बढ़ गई कि शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़ तक जड़ दिया.
शहनाज-सिद्धार्थ की इस भयंकर लड़ाई का प्रोमो वीडियो देख उनके फैंस और सपोर्ट्स मायूस हैं. सिडनाज की समर्थक काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर बताया कि शो का प्रीकैप देखकर वे काफी निराश हैं. काम्या ने लिखा- शहनाज आपसे लोग बहुत प्यार करते हैं. आज का एपिसोड और प्रीकैप दोनों ही निराशाजनक थे. अपना प्लॉट मिस मत करो.
वहीं विंदू दारा सिंह ने ट्वीट कर लिखा- ''प्रीकैप में शहनाज के सिद्धार्थ को थप्पड़ मारने के वाकये को देख हाईपर ना हो, ना ही इस पर कमेंट करें. सिद्धार्थ के रिस्पॉन्स का इंतजार करते हैं. लेकिन ये बड़ा हार्ड स्लैप था.'' मालूम हो काम्या पंजाबी और विंदू दारा सिंह शुरुआत से सिडनाज को पसंद करते हैं. शहनाज का क्यूट अंदाज और सिद्धार्थ संग बॉन्डिंग लोगों का दिल जीत रही है.
शहनाज ने सिद्धार्थ को मारा थप्पड़, फेंकी चप्पल
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी दोस्त शहनाज गिल को चिढ़ाते हुए दिखे. उन्होंने शहनाज को कहा कि वो माहिरा से जलती हैं. सिद्धार्थ की इन बातों से परेशान होकर शहनाज अपना आपा खो बैठती हैं. वे चीखती और चिल्लाती हैं. शहनाज सिद्धार्थ को थप्पड़ तक मार देती हैं. शहनाज का ये रवैया देख सिद्धार्थ भी शॉक्ड होते हैं. वीडियो में शहनाज सिद्धार्थ पर चप्पल फेंकती हुए भी दिखी हैं.
aajtak.in