BB: काम्या पंजाबी ने की असीम को थप्पड़ मारने की बात, भाई उमर ने दिया करारा जवाब

काम्या पंजाबी शो को शुरुआत से काफी करीबी से फॉलो कर रही हैं और कंटेस्टेंट्स और शो से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं.

Advertisement
असीम रियाज असीम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

बिग बॉस 13 का क्रेज सिर्फ आम जनता पर ही नहीं बल्कि कई टीवी सेलेब्स पर चढ़ चुका है. इन्हीं में से एक हैं इस शो की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी. काम्या शो को शुरुआत से काफी करीबी से फॉलो कर रही हैं. वे कंटेस्टेंट्स और शो से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं.

काम्या पंजाबी ने असीम को क्या कहा?

Advertisement

असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स और सेलेब्स बंट गए हैं. कुछ सेलेब्स जहां सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ असीम रियाज का पक्ष ले रहे हैं.

लेकिन बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी शो की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रही हैं. काम्या सिद्धार्थ के पक्ष में अक्सर की ट्वीट करती रहती हैं. अब सिद्धार्थ संग असीम की लड़ाई के बाद काम्या पंजाबी ने असीम को जमकर लताड़ा है. 

काम्या ने ट्वीट में लिखा-  एपिसोड देखना शुरू किया और असीम का घटिया गेम फिर से शुरू. वो बीमार है. उसे इलाज की जरूरत है. अगर मैं सिद्धार्थ शुक्ला होती तो आज मैं उसे थप्पड़ मार देती.

काम्या के असीम को थप्पड़ मारने वाली बात से असीम के फैन्स और उनके भाई उमर रियाज बेहद गुस्सा है. उमर ने काम्या के ट्वीट को रीट्वीट करके उन्हें करारा जवाब दिया है. उमर ने लिखा- घटिया गेम असीम का नहीं सिद्धार्थ का है. हमेशा वो असीम के पिता और बहन को गालियां देता है. ऐसे इंसान को सपोर्ट करने से आप भी वैसे ही साबित होती हैं. असीम को थप्पड़ मारने की बात कहना बहुत आसान है. सिद्धार्थ के दोस्तों से और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं, वो भी उसी की तरह वॉयलेंट हैं. योग क्लास लें और अपने दिमाग को शांत रखें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement