शहनाज को सिद्धार्थ के खिलाफ भड़का रहे विशाल-शेफाली, टूटेगी सिडनाज की दोस्ती?

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल का क्यूट और नोकझोंक वाला बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन अब शो के कुछ कंटेस्टेंट्स सिडनाज को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

कई फैंस का मानना है कि बिग बॉस सीजन 13 सिर्फ 2 कंटेस्टेंट्स के लिए देखा जा सकता है. ये दो नाम हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल. बिग बॉस में सिद्धार्थ-शहनाज का क्यूट और नोकझोंक वाला बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन अब शो के कुछ कंटेस्टेंट्स सिडनाज को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.

'सिडनाज' की दोस्ती में फूट डालने की कोशिश

Advertisement

अपकमिंग एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह और शेफाली बग्गा शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ भड़काते हुए नजर आएंगे. प्रोमो वीडियो में विशाल शहनाज के कान भरते हुए कह रहे हैं- ''तू बेडरूम में रो रही थी तब सिद्धार्थ ने कहा देखो-देखो रोना चालू हो गया इसका. तुझे माहिरा से नीचे करने के लिए कुछ भी बोलते हैं.'' फिर शेफाली ने शहनाज को कहा कि तू ये सब सुन कैसे लेती है.

दूसरी तरफ रश्मि देसाई और असीम रियाज हंसते हैं. टीम रश्मि देसाई, सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती में फूट डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हर बार उनकी टीम से ऐसी कोशिश की जाती है. जिसे देखकर सिद्धार्थ शुक्ला काफी इरिटेट भी होते हैं. उन्होंने कई बार शहनाज को समझाया है कि दूसरों की बातों में मत आओ, उनका टारगेट मत बनो.

Advertisement

अब देखना ये होगा विशाल आदित्य सिंह और शेफाली बग्गा की कोशिश कितनी रंग लाती है. अरहान खान बिग बॉस से बाहर हो गए हैं. रश्मि ने असीम रियाज संग अपनी टीम बनाई है. रश्मि-असीम और विशाल की यही कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से सिद्धार्थ को गुस्सा दिलाओ. ताकि वो एग्रेशन में कुछ गलत करें और शो से निकल जाए. तीनों को सिद्धार्थ के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए कई बार देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement