बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की जोड़ी हर एक्ट्रेस के साथ अच्छी लगती है फिर चाहे वो देसी हो या विदेशी. हाल में भारतीय मूल की एक पोलिश एक्ट्रेस ने रितिक को अपना दोस्त और मेंटर बताया लेकिन काबिल स्टार ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया.
पोलिश स्पेनिश एक्ट्रेस और मॉडल एंजेला क्रिसलिनजकी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान रितिक रोशन को अपना मेंटर बताया था. एंजेला बॉलीवुड स्टार रितिक के साथ दो एड फिल्मस कर चुकी हैं.
असली रोहन भटनागर ने रितिक को काबिल के लिए कहा- थैंक्स
रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूजपेपर की फोटो शेयर करते हुए एंजेला से पूछा की वो कौन हैं और ये झूठ क्यों बोल रही हैं.
रितिक के पोस्ट के बाद एंजेला ने एक ट्वीट करते हुए उनसे माफी मांगी.
'काबिल' में ये बड़ी गलतियां कर बैठे रितिक रोशन
इसके बाद रितिक ने भी उनके ट्वीट का जवाब देते कि शायद कोई गलतफहमी हुई है लेकिन मैं खुश हूं कि तुमने अपनी गलती मानी और मैं तुम्हें अच्छे करियर के लिए विश करता हूं.
दीपिका की पॉपुलैरिटी सोनम और रितिक पर भारी
बता दें कि इंटरव्यू के दौरान एंजेला ने कहा था कि रितिक काफी काफी सपोर्टिंग हैं और एड फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे कुछ एक्टिंग टिप्स भी दिए. इसलिए मुझे महसूस हुआ कि शायद मुझे अपना दोस्त और मेंटर मिल गया है. एंजेला ने कहा कि मुझे लगा था कि वो मुझे भूल गए हैं क्योंकि वो बहुत बड़े स्टार हैं जिन्होंने बहुत सी युवा मॉडल के साथ एड शूट किए हैं. लेकिन उन्हें मेरा नाम याद था.
दुनिया के सबसे हॉट आदमियों की लिस्ट में रितिक रोशन तीसरे नंबर पर
एंजेला मॉडलिंग के साथ एक्टिंग भी करती हैं और उन्हें साउथ की फिल्मों में देखा जा सकता है. उनकी आखिरी टॉलीवुड फिल्म 'साइज जीरो' थी. एंजेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपने इंस्टा अकांउट पर कई बॉलीवुड स्टार के साथ फोटो शेयर की हुई हैं.
वन्दना यादव