रितिक ने क्यों इस एक्ट्रेस को पहचानने से किया इनकार?

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं और अपने फैंस से बातचीत भी करते हैं. लेकिन हाल में रितिक ने इस एक्ट्रेस को पहचानने से क्यों इनकार कर दिया. जानें, यहां...

Advertisement
रितिक रोशन और एंजेला रितिक रोशन और एंजेला

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की जोड़ी हर एक्ट्रेस के साथ अच्छी लगती है फिर चाहे वो देसी हो या विदेशी. हाल में भारतीय मूल की एक पोलिश एक्ट्रेस ने रितिक को अपना दोस्त और मेंटर बताया लेकिन काबिल स्टार ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया.

पोलिश स्पेनिश एक्ट्रेस और मॉडल एंजेला क्रिसलिनजकी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान रितिक रोशन को अपना मेंटर बताया था. एंजेला बॉलीवुड स्टार रितिक के साथ दो एड फिल्मस कर चुकी हैं.

Advertisement

असली रोहन भटनागर ने रितिक को काबिल के लिए कहा- थैंक्स

रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूजपेपर की फोटो शेयर करते हुए एंजेला से पूछा की वो कौन हैं और ये झूठ क्यों बोल रही हैं.

रितिक के पोस्ट के बाद एंजेला ने एक ट्वीट करते हुए उनसे माफी मांगी.

'काबिल' में ये बड़ी गलतियां कर बैठे रितिक रोशन

इसके बाद रितिक ने भी उनके ट्वीट का जवाब देते कि शायद कोई गलतफहमी हुई है लेकिन मैं खुश हूं कि तुमने अपनी गलती मानी और मैं तुम्हें अच्छे करियर के लिए वि‍श करता हूं.

दीपिका की पॉपुलैरिटी सोनम और रितिक पर भारी

बता दें कि इंटरव्यू के दौरान एंजेला ने कहा था कि रितिक काफी काफी सपोर्टिंग हैं और एड फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे कुछ एक्टिंग टिप्स भी दिए. इसलिए मुझे महसूस हुआ कि शायद मुझे अपना दोस्त और मेंटर मिल गया है. एंजेला ने कहा कि मुझे लगा था कि वो मुझे भूल गए हैं क्योंकि वो बहुत बड़े स्टार हैं जिन्होंने बहुत सी युवा मॉडल के साथ एड शूट किए हैं. लेकिन उन्हें मेरा नाम याद था.

Advertisement

दुनिया के सबसे हॉट आदमियों की लिस्ट में रितिक रोशन तीसरे नंबर पर

एंजेला मॉडलिंग के साथ एक्टिंग भी करती हैं और उन्हें साउथ की फिल्मों में देखा जा सकता है. उनकी आखिरी टॉलीवुड फिल्म 'साइज जीरो' थी. एंजेला सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं और उन्होंने अपने इंस्टा अकांउट पर कई बॉलीवुड स्टार के साथ फोटो शेयर की हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement