रितिक रोशन ने 'काबिल' में रोहन भटनागर नाम के युवक का किरदार निभाया था. अब रितिक को असली रोहन भटनागर ने एक खत भेजा है.
Film Review: बदले की इमोशनल कहानी में 'काबिल' साबित हुए रितिक
रोहन रांची से हैं और साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रोहन ने जब 'काबिल' फिल्म में रितिक का नाम रोहन भटनागर देखा, तो वो बेहद खुश हुए. उन्होंने रितिक के ऑफिस एक खत भेजा.
'काबिल' में ये बड़ी गलतियां कर बैठे रितिक रोशन
उस खत में यह लिखा था:
डियर रितिक,
मेरा नाम रोहन भटनागर है और मैं रांची से हूं. हां... मैं असली रोहन भटनागर हूं. सबसे पहले आपको बताऊं कि मैं आपका फैन नहीं हूं, पर इसके बावजूद अनजाने में आपने जो भी मेरे लिए किया उसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूं.
बचपन से ही मुझे मेरा नाम यानी रोहन भटनागर पसंद नहीं था. बल्कि यह नाम बहुत ही सामान्य नाम है. मेरे घरवाले जो कि मेरे से प्यार करते हैं, सिर्फ उन्हें छोड़ कर बाकी किसी को मेरे नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता था. मेरे कुछ खास दोस्त है जो कि मुझसे प्यार करते हैं, उन्हें भी यह नाम बहुत साधारण लगता है. मेरे दोस्त मुझे भटनागर नाम से बुलाते हैं और में हमेशा उन्हें रोकता हूं.
पर जनवरी से चीजें बदलती गईं. मेरा पूरा नाम लोग जब-जब लेते थे, उन्हें चेहरे पर मुस्कुराहट होती थी. अब मेरे लिए यह बहुत खास बात हो गई है कि मेरा नाम रोहन भटनागर है.
इस फिल्म के बाद इस किरदार को लेकर बहुत सारा प्यार मिला और यह प्यार मेरी तरफ आते हुए भी मैंने महसूस किया.
मेरे नाम को अपने किरदार के साथ जोड़ने के लिए मैं आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं.
धन्यवाद...
'काबिल' की कामयाबी के लिए बहुत सारे लोगों से रितिक को खत मिले, पर यह खत रितिक को खास लगा और उन्हें जिंदगी भर याद भी रहेगा.
दीपिका की पॉपुलैरिटी सोनम और रितिक पर भारी
जब रितिक से इस बारे में पूछा गया तब रितिक ने कहा, 'काबिल फिल्म में रोहन भटनागर नाम के किरदार की अहमियत का अहसास मुझे फिल्म रिलीज होने के बाद हुआ. मेरे किरदार के लिए मुझे लोगों से बहुत सारा प्यार मिला. हर रोज मुझे इसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मुझे इस बात की खुशी है कि लोग मुझ तक पहुंचने के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं.'
दुनिया के सबसे हॉट आदमियों की लिस्ट में रितिक रोशन तीसरे नंबर पर
उन्होंने आगे कहा, अभिनेता होने के नाते हमें अलग-अलग किरदार निभाने पड़ते हैं, और हमें इस बात का अंदाज भी नहीं लगता कि लोग हमारे किरदार से कितने कनेक्ट हो जाते हैं.
आर जे आलोक