दीपिका पादुकोण इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी हॉलीवुड फिल्म 'रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में एक्टर विन डीजल के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खासी पसंद आई. दीपिका पादुकोण की इंटरनेशल पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक फोन ब्रैंड ने उन्हें अपना चेहरा बनाया है. दिलचस्प बात ये है कि पहले इस फोन के ब्रैंड एम्बेसडर सोनम कपूर और रितिक रोशन थे.
बॉलीवुड औऱ हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद मायानगरी की ये मस्तानी ब्रैंड्स की भी पहली पसंद बनी हुई है. एक फोन ब्रैंड ने दीपिका पादुकोण को अपने प्रोडक्ट का चेहरा बनाया है. दिलचस्प बात ये है कि पहले इस फोन के ब्रैंड एम्बेसडर सोनम कपूर और रितिक रोशन थे. लेकिन दीपिका लोगों को कितनी पसंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी ने सोनम और रितिक जैसे सितारों को साइडलाइन कर दिया है.
xXx: द जेंडर केज के प्रीमियर में रणवीर का हाथ थामें आई दीपिका
बॉलीवुड की अगर बात करें तो दीपिका इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म 'पद्मावती' बनने से पहले ही सुर्खियों में है.
'गोलियों की रास लीला- रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' करने के बाद 'पद्मावती' दीपिका की संजय लीला भंसाली के साथ तीसरी फिल्म है. जाहिर है एक और पीरियड ड्रामा कर के दीपिका खासी उत्साहित दिख रही हैं.
OMG! ऑस्कर जा रही है बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका
फोन लॉन्च के मौके पर दिल्ली आई दीपिका ने बताया कि संजय एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं और मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं एक ऐसे डायरेक्टर के साथ काम कर के जो आपको पुश करते हैं अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए.
दीपिका मई में होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत करने वाली हैं. इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि दीपिका के चाहने वाले देश में ही नहीं विदेश में भी हैं.
स्वाति रस्तोगी