Film Wrap: इस वजह से भड़कीं शबाना, फिर साथ दिखे रणबीर-कटरीना

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
शबाना आजमी शबाना आजमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

अब मोदी बायोपिक के मेकर्स पर भड़कीं शबाना आजमी, जानिए वजह

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर को लेकर अब शबाना आजमी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने कहा है कि फिल्म के पोस्टर पर गीतकार जावेद अख्तर का नाम जानबूझकर लिखा गया है. ये बातें उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है. उन्होंने लिखा- ''यह स्पष्ट है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए जानबूझकर नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर पर जावेद अख्तर का नाम लिखा गया है. जबकि फिल्म का गाना 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' दीपा मेहता की फिल्म 1947 अर्थ से लिया गया है.

Advertisement

अवॉर्ड शो में हग करते दिखे रणबीर और कटरीना, आलिया ने दिया ये रिएक्शन

साल 2016 में बॉलीवुड के कई फैंस को निराशा हुई थी जब कटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने अपना रिलेशनशिप खत्म करने का फैसला किया था. इसके बाद रणबीर ने कटरीना की बेहद खास दोस्त आलिया भट्ट को डेट करना शुरु किया था. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आलिया ने साफ किया था कि वे रणबीर कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं और आलिया को रणबीर पर क्रश है. इसी के बाद दोनों ने फिल्म ब्रहास्त्र में साथ काम करना शुरु किया था और दोनों इस फिल्म के सेट पर करीब आए थे. खबरें ये भी आईं थी कि कटरीना इस रिश्ते से खुश नहीं हैं  लेकिन बाद में आलिया और कटरीना ने साफ किया था कि रणबीर की वजह से उन दोनों की दोस्ती में कोई दरार नहीं आई है. हालांकि अभी तक ये माना जा रहा था कि कटरीना और रणबीर के बीच खास बातचीत नहीं है.

Advertisement

दीपिका ने अवॉर्ड शो के दौरान इस वजह से कर डाला रणवीर को किस

रणवीर सिंह के लिए 2018 बहुत खास रहा. पिछले साल रणवीर की ''पद्मावत'' और ''सिम्बा'' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इससे भी ज्यादा खास यह रहा है कि उन्होंने गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से शादी कर ली. दोनों ने इटली में शादी की थी. दोनों को अक्सर एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हुए देखा जाता है. फिर वह सोशल मीडिया हो या फिर कोई अवॉर्ड समारोह, दोनों अपना प्यार जताने से कभी नहीं चूकते हैं.

अवॉर्ड लेने से पहले आलिया और विकी, दोनों को किस किया रणबीर ने, वीडियो वायरल

हाल ही में 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धूम-धाम से आयोजन किया गया. मेघना गुलजार की फिल्म राजी इन अवॉर्ड्स के दौरान काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं. मेघना को फिल्म केलिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला वही आलिया भट्ट ने फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा रणबीर कपूर ने फिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. रणबीर ने अवॉर्ड जीतने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को किस किया. इसके बाद ने विकी कौशल को भी मजाकिया अंदाज़ में किस करते नज़र आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आलिया ने भी अवॉर्ड जीतने के बाद रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.

Advertisement

नीरजा और मसान जैसी फिल्मों में काम करने वाले एडिटर का निधन

राजकुमार राव स्टारर ओमेर्टा फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. आतंकवाद पर बनी इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक आतंकी का किरदार निभाया था. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. फिल्म को एडिट करने वाले आदित्य वारियर का निधन हो गया है. फिल्म निर्माता ने इसकी जानकारी सोशल  मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''आदित्य वारियर, जिन्होंने ओमेर्टा को एडिट किया और कई सारे विजुअल प्रमोशन का काम किया, वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह एक अच्छे इंसान थे, एक अच्छे सहयोगी और बेहतरीन एडिटर थे.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement