हाल ही में 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धूम-धाम से आयोजन किया गया. मेघना गुलजार की फिल्म राजी इन अवॉर्ड्स के दौरान काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं. मेघना को फिल्म केलिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला वही आलिया भट्ट ने फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा रणबीर कपूर ने फिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. रणबीर ने अवॉर्ड जीतने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को किस किया. इसके बाद ने विकी कौशल को भी मजाकिया अंदाज़ में किस करते नज़र आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आलिया ने भी अवॉर्ड जीतने के बाद रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.
गौरतलब है कि रणबीर और आलिया पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं. फिल्म 'ब्रहास्त्र' के सेट पर दोनों की करीबियां बढ़ी थीं. रिपोर्ट तो ये भी हैं कि ऋषि कपूर के अमेरिका के लौटने के साथ ही दोनों की शादी की तैयारियां शुरु हो सकती हैं. हालांकि ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है.
आलिया की अगली फिल्म कलंक 17 अप्रैल कोरिलीज होने जा रही हैं. इसके अलावा वे करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म तख्त का भी हिस्सा है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में वे एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी. इसके अलावा फिल्म में विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.
aajtak.in