नीरजा और मसान जैसी फिल्मों में काम करने वाले एडिटर का निधन

राजकुमार राव स्टारर ओमेर्टा फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म को एडिट करने वाले आदित्य वारियर का निधन हो गया है. उन्होंने नीरजा और मसान जैसी फिल्मों को एडिट किया था.

Advertisement
फिल्म एडिटर आदित्य वारियर फोटो ट्वीटर फिल्म एडिटर आदित्य वारियर फोटो ट्वीटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

राजकुमार राव स्टारर ओमेर्टा फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. आतंकवाद पर बनी इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक आतंकी का किरदार निभाया था. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. फिल्म को एडिट करने वाले आदित्य वारियर का निधन हो गया है. फिल्म निर्माता ने इसकी जानकारी सोशल  मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''आदित्य वारियर, जिन्होंने ओमेर्टा को एडिट किया और कई सारे विजुअल प्रमोशन का काम किया, वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह एक अच्छे इंसान थे, एक अच्छे सहयोगी और बेहतरीन एडिटर थे.''

Advertisement

हंसल मेहता ने एक और ट्वीट कर बताया कि आदित्य और उनकी टीम ने ट्रैप्ड, मंटो और RR2.0, मसान जैसी फिल्मों का ट्रेलर एडिट किया था. काफी समय पहले आदित्य ने Scroll.in के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रैप्ड फिल्म के ट्रेलर को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था- ''ट्रैप्ड फिल्म का ट्रेलर बनाने का अनुभव बहुत ही अच्छा था. फिल्म का कहानी एक  कमरे पर बेस्ड थी. इसलिए यह चैलेंज था कि इसके ट्रेलर को कैसे दिलचस्प बनाना जाए. ट्रेलर में म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है जो काफी अलग है. इसके अलावा ट्रेलर में डायलॉग कम रखे गए थे''

आदित्य, वारियर्स टच नाम की कंपनी का हिस्सा थे. उन्होंने कई फिल्मों के ट्रेलर और विजुअल प्रमोशन को कट और एडिट करने काम किया है. इसमें तेरा इंतजार, शोरगुल, संता बंता प्राइवेट लिमिटेड, सोनाली केबल, पुरानी जींस, सिंह साहेब दी ग्रेट, आइलैंड सिटी, वोडका डायरीज, पूर्णा, पार्टिशनः 1947, मसान, मागारिटा विद ए स्ट्रा, हाई जैक, ट्रैप्ड, रमन राघव 2.0,  हंसे तो फंसे, ओमेर्टा, नीरजा, शानदार, मंटो, गोलियों की रासलीला राम लीला जैसे फिल्में शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement