'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन के लिए आमिर की खास स्ट्रैटजी, जानें

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस साल 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसमें आमिर और अमिताभ बच्चन का लुक बेहद अलग है.

Advertisement
फातिमा सना शेख, आमिर खान और कटरीना कैफ फातिमा सना शेख, आमिर खान और कटरीना कैफ

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' के मेकर्स प्रमोशनल स्ट्रैटजी पर काम कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म के गानों को प्रमोशन में इस्तेमाल किया जाएगा.

बता दें, पहले ठग्स का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय दे रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया. जिसके बाद म्यूजिक को अजय और अतुल गोगावले ने कंपोज किया. हाल ही में जब फिल्म की टीम ने म्यूजिक सुना तो उन्हें अजय-अतुल का म्यूजिक बेहद पसंद आया. जिसके बाद फैसला हुआ कि फिल्म के प्रमोशन में इसका बड़े स्केल पर इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

आमिर-फातिमा की दोस्ती से परेशान कटरीना, सता रहा रोल कटने का डर

डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान और आदित्य चोपड़ा ने फैसला किया है कि शुरुआत में फिल्म के प्रमोशन के लिए गानों का सहारा लिया जाएगा. उन्हें लगता है ऐसा करने से ज्यादा लोगों के साथ कनेक्टिविटी बनेगी.

सूत्रों का कहना है कि शंकर-एहसान-लॉय ने फिल्म की स्क्रिप्ट में हुए बदलाव की वजह से प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए थे क्योंकि उनके हाथ में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका थी. वे एकसाथ दो बड़ी फिल्मों के म्यूजिक को हाथ में नहीं लेना चाहते थे. उन्होंने ही आमिर खान को अजय-अतुल के बारे में बताया था.

 'ठग्स..' के सेट से Big B की तस्वीरें लीक, ऐसे दिखीं फातिमा

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस साल 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर और अमिताभ बच्चन का लुक बेहद अलग है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement