एक्टिंग नहीं ये काम करना चाहते थे रजनीकांत के दामाद और साउथ सुपरस्टार धनुष

आज अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर धनुष कभी अपनी लाइफ में शेफ बनना चाहते थे. 28 जुलाई, 1983 को जन्में धनुष साउथ के फिल्म डायरेक्टर कस्थुरी राजा के बेटे हैं.

Advertisement
धनुष धनुष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

साउथ सुपरस्टार धनुष की पॉपुलैरिटी तब सबसे ज्यादा बढ़ी जब वे सोनम कपूर के अपोजिट फिल्म रांझणा में नजर आए. अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया. धनुष की फैन फॉलोइंग यूं तो अब सारी दुनिया में ही है मगर साउथ में उनके प्रति लोगों की अलग ही दीवानगी है. एक एक्टर, एक सिंगर और एक लिरिस्ट, धनुष को हर रूप में फैन्स पसंद करते हैं. उनके द्वारा गाए गए गाने व्हाई दिस कोलावेरी ने तो पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था. भले ही कद काठी से वे दूसरे एक्टर्स जैसे ना हों मगर वे एक दमदार शख्सियत हैं.

Advertisement

आज अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर धनुष कभी अपनी लाइफ में शेफ बनना चाहते थे. 28 जुलाई, 1983 को जन्में धनुष साउथ के फिल्म डायरेक्टर कस्थुरी राजा के बेटे हैं. धनुष अपने करियर में होटल मेनेजमेंट का कोर्स कर के शेफ बननना चाहते थे. और उनके बड़े भाई फिल्म डायरेक्टर. अपने बड़े भाई के कहने पर उन्होंने भी एक्टिंग करनी शुरू कर दी. धीरे-धीरे उनकी एक्टिंग को पसंद किया जाने लगा और इसी बीच धनुष ने अपनी सिंगिंग को भी डिस्कवर किया और गानें भी लिखे. आज साउथ में एक्टर की बड़ी फैन फॉलोइंग है.

आलिया भट्ट ने शेयर की बचपन की तस्वीर, कहा- थोड़ा प्यार भी बांटिए

ऐश्वर्या-आराध्या को अस्पताल से मिली छुट्टी, अमिताभ बोले- खुशी के आंसू आ गए

पर्सनल लाइफ की बात करें तो धनुष मेगास्टार राजनीकांत के दामाद हैं. उन्होंने साल 2004 में रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या आर धनुष से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं यात्रा और लिंगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने पिता कस्थुरी राजा की फिल्म Thulluvadho Ilamai से अपने एक्टिंर करियर की शुरुआत की. अपने भाई के निर्देशन में बनी फिल्म Kaadhal Kondein में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. उन्हें बेस्ट एक्टिंग के तमिल फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

Advertisement

5 साल बाद आ रही तीसरी बॉलीवुड फिल्म

बॉलीवुड में उन्होंने साल 2013 में आनंद एल राय की फिल्म रांझणा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और उन्हें बेस्ट डेब्यू के फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. फिर साल 2015 में वे आर बाल्की की फिल्म शमिताभ में नजर आए. फिल्म में वे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आए. अब साल 2021 में धनुष की तीसरी बॉलीवुड फिल्म अतरंगी रे रिलीज की जाएगी. फिल्म में वे सारा अली खान के अपोजिट नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार भी एक अहम रोल में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement