आमिर खान की पत्नी किरण राव का जन्मदिन 7 नवंबर को है और आमिर ने उन्हें बर्थडे पर बहुत ही अच्छा सरप्राइज दिया है.
आमिर ने इस बार किरण का बर्थडे अरूणाचल प्रदेश में मनाने का सोचा है. सोमवार को ही आमिर, किरण और बेटे आजाद के साथ अरुणाचल प्रदेश के लिए निकल गए.
आमिर की पत्नी किरण पहुंचीं पुलिस स्टेशन, दर्ज कराई FIR
सूत्रों के मुताबिक, 'आमिर ने इसके पहले किरण का 40 वां बर्थडे असम में मनाया था. आमिर के बच्चे इरा और जुनैद विदेश में हैं इसलिए वो उन्हें बर्थडे पर ज्वाइंन नहीं कर पाएंगे. साथ ही आमिर के लिए अच्छा ब्रेक है क्योंकि इसके बाद आमिर 'दंगल' के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे.
सूत्र आगे बताते हैं, 'आमिर फिल्मों में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी परफेक्शनिस्ट हैं. वो रिसर्च, प्लानिंग में काफी मेहनत करते हैं और अंत तक अपने प्लान के बारे में बताते नहीं हैं क्योंकि वो बहुत रोमैंटिक हैं. अरुणाचल प्रदेश के किसी भी जगह पर जाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है और आमिर ने सारी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया. आमिर ने किरण को अपने प्लान के बारे में दिवाली के दिन बताया और सोमवार को तीनों अरुणाचल के लिए निकल गए.'
वहां फोन का नेटवर्क भी नहीं है इसलिए दोनों मुंबई की दुनिया से कटे रहेंगे. आमिर और किरण दोनों बहुत रोमैंटिक हैं और उन्हें स्पेशल दिनों में अलग रहना बहुत पसंद है. बता दें, आमिक की फिल्म दंगल 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
स्वाति पांडे