बिग बॉस 11 के सोमवार के एपिसोड में श्रीसंत पहली बार इतनी व्यापक प्लानिंग करते नजर आएंगे. श्रीसंत कैप्टंसी टास्क के लिए पहली बार घर में इतने एक्टिव दिखेंगे. श्रीसंत ने साफ तौर पर दीपक ठाकुर से कहा कि जब तक मैं गेम नहीं खेलूंगा तेरे को समझ में नहीं आएगा. श्रीसंत कहते हैं कि यह खेल उन्हीं के लिए बना है वह घर के भीतर पहली बार इतने कॉन्फिडेंट दिखे.
आम तौर पर घर के भीतर रोते और बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आने वाले पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत अब माइंड गेम खेलना शुरू कर चुके हैं. श्रीसंत घर के भीतर अगले मास्टरमाइंड हो सकते हैं. कैप्टंसी टास्क से पहले श्री काफी सक्रिय नजर आए और उनकी प्लानिंग के बारे में जानकर घर वाले भी काफी कनफ्यूज होते दिखे. नेहा पेंडसे और जसलीन के चेहरों पर भी तनाव साफ दिखा.
उधर बिग बॉस 12 में रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने अनूप जलोटा के घर से बेघर होने की बात कही. हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि अनूप बाहर नहीं हो रहे हैं. बल्कि वे सीक्रेट रूम में सुरक्षित रहेंगे और घर के सभी सदस्यों पर नजर रखेंगे. हालांकि जलोटा के घर से निकलने के बाद कई सदस्यों को दुख भी हुआ.
पुनीत पाराशर