बाहुबली का जलवा, मैडम तुसाद में अमिताभ के बराबर पहुंचे प्रभास

बाहुबली ने रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है. 'भगवान' से पहले उनका पुतला इस खास जगह लगेगा... 

Advertisement
मैडम टुसाड म्यूजियम में बाहुबली का पुतला मैडम टुसाड म्यूजियम में बाहुबली का पुतला

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

रिलीज से पहले और अब रिलीज के बाद 'बाहुबली-2' लगातार रोज नए रिकॉर्ड अपने नाम करने में लगी हुई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी इस फिल्म का कब्जा बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म के लीड कलाकार प्रभास के नाम एक नई उपलब्धि लगी है. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन के बाद अब प्रभास का पुतला भी मैडम तुसाद म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहा है.

Advertisement

कटप्पा पर कंट्रोवर्सी, एक डायलॉग से गुस्साए कतिक समुदाय ने कराया केस दर्ज

ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि बाहुबली का मोम का पुतला बैंकॉक शहर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है. प्रभास साउथ के पहले सुपरस्टार बन गए हैं जिनका मोम का पुतला बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है.

बाहुबली 2 ने रचा इतिहास, पहले वीकेंड कमाए 500 करोड़ रुपये

रिलीज वाले दिन से ही 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिन के अंदर ही 620 करोड़ की कमाई करके पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

'बाहुबली 2' ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तोड़ा शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड

आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

बाहुबली को बंपर रि‍स्पॉन्स, चौथे दिन तक कमाए 650 करोड़



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement