रिलीज वाले दिन से ही 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाना शुरू किया और वो धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिन के अंदर ही 620 करोड़ की कमाई करके पहली भारतीय फिल्म बन गई है. लेकिन इसी के साथ इस फिल्म एक नया विवाद भी जुड़ गया है. दरअसल फिल्म के एक डायलॉग से नाराज कतिक समुदाय के लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर केस कर दिया है.
बाहुबली 2 ने रचा इतिहास, पहले वीकेंड कमाए 500 करोड़ रुपये
बता दें कि फिल्म के एक सीन में कटप्पा कहता है 'कतिक चिकती' बोलते हैं. इस समुदाय का कहना है कि यह डायलॉग उनके समुदाय के नाम के लिए अपमानजनक है. इस समुदाय ने सेंसर बोर्ड से मांग है कि फिल्म से वह शब्द हटाए जाएं. साथ ही उनका कहना है कि हम कसाई खाने में काम करते हैं ताकि लोगों को बकरी, चिकन, भेड़ आदि का मांस उपलब्ध करा सकें. ये हमारी रोजी रोटी कमाने का जरिया है इसका मतलब ये नहीं कि हम क्रूर हैं. फिल्म में हमें कुछ इस तरह से दिखाया गया है जो गलत है.
'बाहुबली 2' ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तोड़ा शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड
वैसे लगातार रोज नया रिकॉर्ड बना रही इस फिल्म को अब किसी भी कंट्रोवर्सी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
बाहुबली को बंपर रिस्पॉन्स, चौथे दिन तक कमाए 650 करोड़
वन्दना यादव