'बाहुबली 2' ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तोड़ा शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड

जो काम बाहुबली 2 पहले दिन नहीं कर सकी, वह फिल्म ने तीसरे दिन कर दिखाया है. एक दिन में शाहरुख खान की फिल्म का सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड टूट गया है...

Advertisement
बाहुबली 2 बाहुबली 2

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

बाहुबली 2 ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही हिंदी बेल्ट से फिल्म ने 128 करोड़ की कमाई की है. और इसी के साथ फिल्म ने शाहरुख खान का एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

सिर्फ हिंदी के शोज से बाहुबली 2 की इस कमाई के आंकड़े खुद करण जौहर ने शेयर किए हैं. करण ने ट्वीट किया कि हिंदी भाषा के फिल्म के शोज ने पहनले दिन 41 करोड़, दूसरे दिन 40.5 करोड़ और तीसरे दिन यानी संडे को 46.5 करोड़ कमाए हैं. इस तरह सिर्फ हिंदी के शोज से ही फिल्म 128 करोड़ कमा चुकी है.

Advertisement

देखें करण जौहर का ट्वीट :

टूटा शाहरुख खान का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की हैपी न्यू ईयर की सिंगल डे की कमाई 44.97 करोड़ रही है. इसे फिल्म ने पहले दिन बनाया था. इस रिकॉर्ड को सलमान खान और आमिर खान की कई फिल्में भी नहीं तोड़ पाईं. लेकिन बाहुबली ने आराम से ये करिश्मा कर दिखाया है.

koimoi.com के हिसाब से अभी तक सिंगल डे की सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड में ये टॉप 10 थे -

जाहिर है कि इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर की खान तिकड़ी का ही दबदबा था. वैसे इससे पहले भी फिल्म कई रिकॉर्ड बना चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज, विदेश में कलेक्शन, सबसे तेज 100 करोड़ की कमाई आदि शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement