इरफान को जग्गा जासूस में मिला था रणबीर के पिता का रोल, इसलिए किया रिजेक्ट

इरफान खान ने 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें कैंसर था. निधन से एक दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया. इरफान ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी काम किया. बॉलीवुड फिल्मों में उनकी एक्टिंग को हमेशा याद किया जाएगा. हाल ही में डायरेक्टर अनुराग बसु ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस के लिए इरफान खान को अप्रोच किया गया था.

Advertisement

जग्गा जासूस के लिए इरफान को किया गया अप्रोच

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में अनुराग बसु ने कहा- मैंने इरफान को फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर के पिता के रोल के लिए अप्रोच किया था. लेकिन उस वक्त वो दूसरी फिल्मों में बिजी थे. इसलिए वो जग्गा जासूस के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए और इस प्रोजेक्ट में काम नहीं कर पाए.

बता दें कि जग्गा जासूस 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. सास्वता चटर्जी ने फिल्म में रणबीर के पिता का रोल निभाया था.

वायरल हुई मां के साथ आसिम रियाज की तस्वीर, हंसी पर फिदा हुए फैन्स

जेल में इसलिए शिव की आराधना किया करते थे संजय दत्त, खोला राज

Advertisement

मालूम हो कि इरफान खान ने 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें कैंसर था. निधन से एक दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. फिल्म में राधिका मदान उनकी बेटी के किरदार में थीं. वहीं करीना कपूर खान पुलिस अफसर के रोल में थीं. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और इरफान खान के अभिनय की खूब सराहना हुई. हालांकि, लॉकडाउन के कारण फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement