क्यों Ankit Tiwari के सॉन्ग कम रिलीज हो रहे? गानों के री-क्रिएशन ट्रेंड से परेशान सिंगर

म्यूजिक कंपोजर व सिंगर अंकित तिवारी इन दिनों चल रहे म्यूजिकल री-क्रिएशन ट्रेंड पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि कई बार उनके ओरिजनल गानों को रिप्लेस कर दिया जाता है. जिस वजह से पिछले कुछ समय में उनके काफी कम सॉन्ग रिलीज हुए हैं.

Advertisement
अंकित तिवारी अंकित तिवारी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • गानों के री-क्रिएशन ट्रेंड से परेशान हैं अंकित
  • म्यूजिक लेबल कंपनियां खोल रही हैं अपना टैलेंट मैनेजमेंट

हाल ही में सिंगर व कंपोजर अंकित तिवारी ने अपना सिंगल सॉन्ग इश्क फकीरी रिलीज किया है. अंकित के क्राफ्ट की बात करें, तो पिछले कुछ समय में बॉलीवुड गानों में उनकी सक्रियता कम हुई है. 

अब लेबल कंपनियों ने आर्टिस्ट मैनेजमेंट का काम शुरू कर दिया 

हालांकि फिल्म आशिकी 2 के दौरान अंकित ने धमाकेदार एंट्री ली थी. इसके बाद लगातार तीन साल तक अपने गानों की वजह से बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड्स जीता था. जब अंकित से हमने पूछा कि आशिकी 2 की धमाकेदार शुरुआत के बाद करियर में अचनाक से ब्रेक क्यों लग गया. जवाब में अंकित कहते हैं, वजह बहुत सारी हो सकती है, लेकिन असल वजह है बहुत सारे रीमेक गानों का आना और उन्ही का ट्रेंड चलना. दूसरा है आर्टिस्ट साइन हो जाते हैं. मतलब हर म्यूजिक कंपनी, प्रोडक्शन हाउस अपना आर्टिस्ट मैनेजमेंट खोल रहे हैं. वो अपने बैनर के अंदर आर्टिस्ट डिसाइड कर लेते हैं और काम करते हैं. इस वजह से चीजें ऊपर हो जाती हे. 

Advertisement

Dhanush-Aishwarya Net Worth: करोड़ों में है दोनों की कमाई, एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं धनुष

मैं म्यूजिक कंपनी की फेवरेट लिस्ट में नहीं हूं 
अंकित आगे कहते हैं, आज कल यह ट्रेंड काफी बढ़ गया है. म्यूजिक लेबल वाले अपने साइन किए हुए आर्टिस्ट के साथ काम करने में कंफर्टेबल हैं. मैं उनकी फेवरेट लिस्ट में नहीं हूं. इसलिए आपने देखा होगा कि अचानक से कई आर्टिस्ट के साथ ऐसा हुआ है उनके काम का स्पीड बढ़ा भी है और वे लगातार नजर आ रहे हैं. मुझे लगता है मैं इसमें इतना प्रो नही हूं.

Shaheer Sheikh के पिता वेंटीलेटर पर, कोरोना से लड़ रहे जंग, फैंस से बोले- दुआ करो

मेरे ओरिजनल गाने अब रिप्लेस हो जाते हैं 
वहीं अपने कमबैक पर अंकित कहते हैं, मैं कमबैक करने की कोशिश कर रहा हूं, इंडी पॉप के थ्रू. मुझे भी वो गैप महसूस होता है. मैंने काफी कोशिश भी की है लेकिन मेरे गानों को रिप्लेस कर रीमेक गाने लगा दिए जाते हैं. हालांकि मैंने कभी हार नहीं मानी है, मैं लगातार कोशिश में लगा हूं. अगले साल मेरी विलेन 2 आएगी. कई और प्रोजेक्ट्स पर भी मैं काम कर रहा हूं. इसके साथ ही अंकित कहते हैं, मैं एक कंपोजर सिंगर हूं. सिंगर के तौर पर मुझे बहुत ही कम लोग बुलाते हैं क्योंकि मैं कंपोज ज्यादा करता हूं. 

Advertisement

ओरिजनल गानों को नहीं करते प्रमोट 
आजकल रीक्रिएटेड गानों का चलन ज्यादा है. तो मेकर्स भी फिल्मों में ओरिजनल गानों के बजाए वैसे ही सॉन्ग प्रमोट करते हैं. मैंने बाटला हाउस में गाना गाया था लेकिन फिल्म में केवल साकी-साकी गाने को ही प्रमोट किया गया. बाकी गानों को तवज्जो ही नहीं मिली. फिल्म सड़क 2 भी आई थी, उसका भी ऐसा ही हाल था. 

ये भी पढ़ें..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement