तापसी पन्नू के फैन हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर पूछा ये सवाल

तापसी की अपकमिंग फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें तापसी की एक्टिंग देखकर अमिताभ उनके मुरीद हो गए हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने फिल्म पिंक में साथ काम किया है. बिग बी अक्सर तापसी के टैलेंट और एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हैं. हाल ही में तापसी की अपकमिंग फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें तापसी की एक्टिंग देखकर अमिताभ उनके मुरीद हो गए हैं.

ट्विटर पर मुल्क का ट्रेलर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने उनसे एक सवाल पूछते हुए लिखा- ''आऐ कुड़ि‍ए, किन्न‍ियां पिक्चरां करेंगी यार इक साल विच?''

Advertisement

Mulk Trailer: 'हर मुसलमान टेररिस्ट नहीं', क्या साबित कर पाएंगे ऋषि

बिग बी के सवाल के जवाब में तापसी ने लिखा- ''हाहाहाहा. सर आप हां करो, एक दो और करते हैं साथ में.'' बताते चलें कि पिंक में साथ नजर आने के बाद तापसी और अमिताभ बच्चन सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में भी स्क्रीन शेयर करेंगे.

बात करें मुल्क के ट्रेलर की तो इसमें तापसी के अलावा ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. फिल्म एक मुस्लिम परिवार के संघर्ष की कहानी है जिस पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता है और वो इस आरोप के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ते हैं साथ ही उस समाज के खिलाफ भी जो उन्हें आतंकवादी समझता है.

बॉलीवुड नहीं इस वजह से बढ़ा रही हैं तापसी अपनी फीस

फिल्म में तापसी पन्नू एक बार फिर से कोर्ट ड्रामा का हिस्सा होंगी. मगर इस बार पीड़ित महिला की जगह वो एक तेज-तर्रार वकील के रूप में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. ये 3 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement