Mulk Trailer: 'हर मुसलमान टेररिस्ट नहीं', क्या साबित कर पाएंगे ऋषि

ऋषि कपूर की अगली फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में तापसी पन्नू एक वकील का रोल प्ले करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
मुल्क ट्रेलर मुल्क ट्रेलर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

ऋषि कपूर की अगली फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म एक मुस्लिम परिवार के संघर्ष की कहानी है जिस पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता है और वो इस आरोप के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ते हैं साथ ही उस समाज के खिलाफ भी जो उन्हें आतंकवादी समझता है.

फिल्म में तापसी पन्नू एक बार फिर से कोर्ट ड्रामा का हिस्सा होंगीं. मगर इस बार पीड़ित महिला की जगह वो एक तेज-ओ-तर्रार वकील के रूप में नजर आएंगी. ट्रेलर की शुरुआत में बस में एक टेरररिस्ट अटैक होते हुए दिखाया जाता है. इसके बाद सीन में प्रतीक बब्बर की एंट्री होती है जिन्हें मामले के मुख्य आरोपियों में से एक के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement

बॉलीवुड नहीं इस वजह से बढ़ा रही हैं तापसी अपनी फीस

फिल्म में प्रतीक की भूमिका कैसी होगी उसकी एक हल्की सी छवि तब देखने को मिलती है जब पिता (ऋषि कपूर) द्वारा घर आने की गुजारिश किए जाने पर प्रतीक कहते हैं ''अभी नहीं आ सकेंगे. हम अपने मजहब के लिए लड़ाई पर निकले हैं. खुदा हाफिज'' फिल्म में ऋषि  कपूर एक सशक्त किरदार प्ले कर रहे हैं.

 

 पूरी फिल्म के दौरान प्रतीक बब्बर के पूरे परिवार को शक की नजर से देखा जाता है और आतंकवादियों से मिला हुआ माना जाता है. पूरे परिवार की आस बस तापसी पन्नू पर टिकी हुई है जो फिल्म में वकील की भूमिका में हैं और ऋषि कपूर को इस मुश्किल से निकालने में मदद करती हुई नजर आ रही हैं.

सूरमा में हॉकी प्लेयर बनी हैं तापसी पन्नू, ऐसे की थी तैयारी

Advertisement

इसके अलावा धाकड़ एक्टर आशुतोष राणा भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं. वो तापसी के अपोजिट वाली पार्टी के वकील हैं और सीन के दौरान तापसी से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन में रजत कपूर की भी झलक देखने को मिलती है. फिल्म का निर्देशन अमुभव सिन्हा कर रहे हैं. फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement