मां-बाप से दूर नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द अपनी बहन शाहीन के साथ घर छोड़ने वाली हैं. लेकिन आखिर आलिया ने ऐसा क्यों करने का सोचा?

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

आलिया भट्ट ने हाल ही में 3 बेडरूम अपार्टमेंट खरीदा था, जिसमें डेकोरेशन का काम चल रहा था. अब एक अखबार की खबर की मानें तो आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट 10 दिनों के अंदर अपना घर छोड़कर नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं.

आलिया की इंटीरियर डिजाइनर ऋचा बहल ने आलिया के नए घर के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर किए हैं. ऋचा ने इससे पहले कंगना रनोट का भी घर डिजाइन किया था.

Advertisement

ऋचा ने कहा, 'चूंकि घर में आलिया और शाहीन ही रहने वाली हैं इसलिए मैंने घर को यंग, बोहेमियन लुक और यूरोपियन फील दिया है. इसमें क्लासिक सॉलिड दरवाजों और हेरिटेज फ्लोर का फ्यूजन है. आलिया को ब्राइट चीजें ज्यादा पसंद नहीं है इसलिए हमने ज्यादातर चीजें सफेद रखी हैं. यह आरामदायक घर है.'

ऋचा ने यह भी बताया कि अलिया ने घर का सामान विदेश से भी खरीदा है. 'हम आर्टिफैक्ट्स, कूशन, फेब्रिक और फर्नीचर खरीदने लंदन और दुबई गए थे. आलिया ने कुछ शॉपिंग मेक्सिको से भी की है. घर में मीटिंग्स, स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन्स के लिए अलग से जगह बनाए गए हैं. दोनों बहनों को चाय बेहद पसंद है इसलिए हमने टी कॉर्नर भी बनाया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement