शाहरुख और आलिया की फिल्म 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट लुक रिलीज

शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने अनोखे अंदाज में ट्विटर पर जारी किया अपनी आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट लुक.

Advertisement
आलिया भट्ट और शाहरुख खान आलिया भट्ट और शाहरुख खान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

बीते दिनों गौरी शिंदे की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' की खूब चर्चा रही है, चर्चा की वजह भी तो खास थी, फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट को साइन करना. जबसे इस फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा हुआ है तब से सबके जहन में यही सवाल है कि फिल्म में शा‍हरुख और आलिया का क्या किरदार होगा. फैन्स के इस सवाल को थोड़ा आसान कर दिया है इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने.

Advertisement

हाल ही में आलिया और शाहरुख ने फिल्म की पहली झलकी एक अनोखे अंदाज में जारी की है. ट्वीटर पर आलिया भट्ट ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है. फोटो एडिटिंग एप परिस्मा में डिजाइन की गई फिल्म की पहली तस्वीर को शेयर किया गया है. जैसा कि खबरों में कहा गया था कि फिल्म में शाहरुख मेंटर की भूमिका में और आलिया उनकी स्टूडेंट के किरदार में नजर आ सकती हैं, तो इस तस्वीर को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है.

फिल्म के फर्स्ट लुक में तस्वीर से ज्यादा तो शायराना अंदाज में की गई आलिया और शाहरुख की चैट मजेदार है और यह फिल्म कितनी मजेदार होगी इसका अंदाजा आप दोनों स्टार्स की फिल्मी चैट को देखकर लगा सकते हैं.

 






Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement