जम्मू में BSF कैंप पहुंचे अक्षय ने जवानों से कहा- 'मैं सिर्फ रील हीरो, आप हैं असली हीरो'

जम्मू कश्मीर के बीएसएफ कैंप में जवानों से मिलने पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार. जवानों के बीच मौजूद अक्षय ने कहा, 'जवान ही हैं असली हीरो.'

Advertisement
 एक्टर अक्षय कुमार एक्टर अक्षय कुमार

अश्विनी कुमार

  • जम्मू,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

'बॉलिवुड के खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने मंगलवार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कैंप में पहुंच कर जवानों का हौसला बढ़ाया. अक्षय ने इस मौके पर कहा कि वो तो सिर्फ रील लाइफ के हीरो हैं, रीयल लाइफ के असली हीरो आप जवान हैं.

अक्षय ने सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी. अक्षय ने कहा कि वो खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि उन्हें जवानों से मिलने का मौका मिला है. अक्षय ने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि आप जवान हैं तो हम हैं, आप हैं तो हिंदुस्तान है.' अक्षय ने कहा, मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री और पूरे हिंदुस्तान की ओर से आप सभी जवानों का शुक्रगुजार हूं.

Advertisement

अक्षय को अपने बीच पाकर जवान भी उत्साहित दिखे. अक्षय ने माइक से ही कहा कि वो जवानों के बीच जाकर सबसे हाथ मिलाना चाहते हैं.

अक्षय ने यह भी कहा कि देश में बहुत से लोग हैं जो हमारी सेनाओं की मदद करना चाहते हैं क्यों ना इसके लिए एक ऐप बनाया जाए?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement